मुरादाबाद : TMU में हुई मौतों पर भड़का एबीवीपी का गुस्सा, विरोध प्रदर्शन कर की सीबीआई जांच की मांग...फूंका पुतला

मुरादाबाद : TMU में हुई मौतों पर भड़का एबीवीपी का गुस्सा, विरोध प्रदर्शन कर की सीबीआई जांच की मांग...फूंका पुतला

इम्पीरियल तिराहे पर प्रदर्शन करते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी।

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) में हुई तीन मौतों का मामला तूल पकड़ रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को इंपीरियल तिराहे पर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) प्रशासन का पुतला फूंका। साथ ही विरोध प्रदर्शन कर यूनिवर्सिटी के खिलाफ सीबीआई जांच करने की फिर से मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता जब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इंपीरियल तिराहे पर भरी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

परिषद के विभाग संयोजक अमन शर्मा ने कहा कि मुरादाबाद स्थित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में एक माह में लगातार तीन आत्महत्या की घटना सामने आई हैं। जिस कारण विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के बीच एक भय का माहौल उत्पन्न हुआ है। विश्वविद्यालय में एक माह में तीन सुसाइड होना एक गंभीर जांच का विषय है। इसके लिए विद्यार्थी परिषद ने 5 जुलाई को भी टीएमयू के गेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया था लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई इसीलिए विद्यार्थी परिषद ने आज पुतला दहन किया है। विश्वविद्यालय के अंदर पिछले एक दशक के अंदर कई आत्महत्या हुई तथा पिछले एक महीने के अंदर तीन हत्याएं प्रतीत होती हैं जिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती विद्यार्थी परिषद मांग करती है इन हत्याओं के पीछे कहीं ना कहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की संलिप्तता प्रतीत होती हैं! इसलिए ही विद्यार्थी परिषद सीबीआई जांच की मांग करती है।

महानगर मंत्री रितिक चौहान ने  बताया कि वर्षों से समय समय पर विद्यार्थियों व अध्यापकों द्वारा आत्महत्या के मामले सामने आये हैं, जिसमें से किसी भी मामले में विश्वविद्यालय व स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई भी संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई है। उचित न्याय न मिल पाने के कारण छात्र आक्रोशित हैं। इसलिए विद्यार्थी परिषद इन तीनों प्रकरणों की सीबीआई जांच की मांग करती है। जिससे यह घटनाएं शिक्षा जैसे परिसर में पुनः न दोहराई जाए व छात्रों के बीच एक भय का माहौल न बन सके।

महानगर सहमंत्री अश्मित चौधरी ने बताया विद्यार्थी परिषद की उक्त मांगें छात्रहित व राष्ट्रहित में न्यायोचित है। अगर इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री पुनीत अग्रवाल, विभाग छात्रा प्रमुख शिवांगी शर्मा, महानगर मंत्री रितिक चौहान, महानगर सहमंत्री अश्मित चौधरी, गौरव क्षत्रिय, मेघना प्रजापति, तहसील संयोजक अभिषेक चौहान, छविनाथ अरोड़ा, सन्नी सिंह,  साहिल कठेरिया, अमित कुमार, अभिजीत चौधरी, दुष्यंत कुमार, गौरव, पायल यादव,प्रियंका, तुषार दिवाकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : किसी भी सीएचसी-पीएचसी पर एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे