मुरादाबाद : गौवंशीय पशु की हत्या कर थैलियों में भरा मांस, तीन आरोपी गिरफ्तार...6 अभी भी फरार

मुरादाबाद : गौवंशीय पशु की हत्या कर थैलियों में भरा मांस, तीन आरोपी गिरफ्तार...6 अभी भी फरार

मुरादाबाद। कुंदरकी थाना क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा गौवंशीय पशु की हत्या कर दी गई। इसके बाद इन लोगों ने मांस को थैलियों में भर कर रख दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मंगलवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 6 लोग अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।

कुंदरकी थाना क्षेत्र के अहमदनगर जैतवाडा के निवासी विजयपाल रोज की तरह अपने भाई और भतीजे संग रात को जंगली जानवरों से अपनी फसल की सुरक्षा करने के लिए खेतों में जाते हैं। देर रात भी विजयपाल अपने भाई राजपाल और भतीजे अजय के साथ खेतों पर गए हुए थे। जहां पर अचानक से जंगल से अजीब  गरीब आवाजें आने पर ग्रामीणों ने वहां जाकर देखा तो कुछ लोग वहां बैठे थे जोकि गौवंशीय मांस को थैलियों में बांध कर ले जाने की फिराक में थे। जैसे ही विजयपल अपने भाई भतीजे के संग वहां पहुंचे तो सारे लोग वहां से भाग गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके से पहुंचकर थालियों में बंधा हुआ मांस जब्त कर लिया। साथ ही मौके से एक मोटरसाइकिल पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले आई है।

जानकारी देते हुए एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि देर रात पुलिस को जैतवाडा के जंगलों में गौवंशीय पशु की हत्या की सूचना मिली थी। तत्काल मौके पर पुलिस टीम के साथ मौका मुआयना किया गया। यहां से कुछ थैलियों को कब्जे में लिया गया है। जिसमें मांस भरा हुआ है। एक मोटरसाइकिल भी पुलिस को मौके से मिली है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीन लोग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान, दुकानदारों और पुलिस के बीच हुई तीखी नोकझोंक 

ताजा समाचार