बहराइच: रसेल वाइपर ने युवक को काटा, सांप को लेकर इलाज के लिए पहुंचा अस्पताल
.jpg)
बहराइच, अमृत विचार। जिले के कोदही गांव निवासी युवक को सांप ने काट लिया। जिस पर युवक सांप को लेकर जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंच गया। सांप देखने के बाद डॉक्टर ने इलाज शुरू किया, जिसके बाद युवक की हालत में सुधार है। डॉक्टर के अनुसार युवक को जिस सांप ने काटा है वो रसेल वाइपर है।
बौंडी थाना क्षेत्र के कोदही गांव निवासी राजकुमार (36) पुत्र श्रीपाल घर में काम कर रहे थे। काम के दौरान शुक्रवार रात को पहले से मौजूद सांप ने युवक को काट लिया। जिस पर उसने परिवार के लोगों को सूचना दी। परिवार के लोगों की मदद से राजकुमार ने सांप को बोरी में बंद किया, इसके बाद जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर आया। डॉक्टर ने सांप की पहचान विषैले रसेल वाइपर के रूप में की। इसके बाद युवक का डॉक्टर ने इलाज शुरू किया। अस्पताल में सांप देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि डॉक्टर के कहने के बाद सांप को बाहर छोड़ दिया गया।
#Video बहराइच में युवक को सांप ने काटा, साथ लेकर इलाज के लिए पहुंचा हॉस्पिटल#bahraich #snakebites pic.twitter.com/jLs3qaeM4s
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 13, 2024