अयोध्या: बहिष्कार पर अड़े शिक्षक, अटेंडेंस में मिली राहत को ठुकराया 

अयोध्या: बहिष्कार पर अड़े शिक्षक, अटेंडेंस में मिली राहत को ठुकराया 

अयोध्या, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ अयोध्या की संयुक्त कार्य समिति की बैठक शनिवार को हुई। जिसमें शासन द्वारा दिन भर में कभी भी आनलाइन हाजिरी की राहत ठुकराते हुए बहिष्कार जारी रखने का फैसला किया है। 
  
ऑनलाइन अटेंडेंस संबंधी शासनादेश से शिक्षकों ने असहमति जताई है। कहा गया है कि विसंगतियां दूर न की गई तो शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं करेंगे। जब तक राज्य कर्मचारियों की भांति 31ईएल, हाफ सीएल के साथ ही 12 द्वितीय शनिवार का अवकाश सहित अन्य मांगे नहीं होगी पूरी तब तक शिक्षक डिजिटल अटेंडेंस स्वीकार नहीं करेंगे। बैठक में स्पष्ट किया गया कि 14 जुलाई को दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे तक शिक्षक ट्विटर पर अभियान चलाएंगे। 

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा उच्चाधिकारियों को संगठन के नेतृत्व से वार्ता कर शासन स्तर पर लंबित मांगों का निराकरण करना चाहिए। 11 विकास खण्डों व नगर क्षेत्र की कार्य समितियां व शिक्षक महासभा ने एक स्वर में असहमति संबंधी प्रस्ताव पारित किया। यह भी निर्णय हुआ कि 15 जुलाई को संगठन के पदाधिकारी व शिक्षक तिकोनिया पार्क पर दोपहर बाद 3 बजे एकत्र होकर पैदल मार्च करते हुए बीएसए कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपेंगे। मांगें पूरी न होने की दशा में 23 जुलाई को धरना देंगे। जिलामंत्री डॉ चक्रवर्ती सिंह ने कहा कि ऑनलाइन अटेंडेंस को पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले निदेशालय, बीएसए कार्यालय, व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर लागू किया जाए। वहां पर सारे संसाधन उपलब्ध है। जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव सहित सभी विकासखंडों के ब्लॉक अध्यक्ष मंत्री व तहसील प्रभारी बैठक में उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व को बढ़ावा दें जवान :एसएसबी महानिदेशक