Unnao: दिव्यांग महिला के घर में घुसकर मारपीट, वीडियो वायरल, आलाधिकारियों ने लिया संज्ञान, जांच कर कार्रवाई के आदेश

Unnao: दिव्यांग महिला के घर में घुसकर मारपीट, वीडियो वायरल, आलाधिकारियों ने लिया संज्ञान, जांच कर कार्रवाई के आदेश

उन्नाव, अमृत विचार। गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें महिला व पुरुष समेत एक दर्जन लोग एक घर में घुस कर दिव्यांग महिला से जमकर मारपीट करते दिख रहे हैं। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस के आलाधिकारियों ने संज्ञान में लिया और जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार डॉट कॉम नहीं करता है।

बता दें, गुरुवार सोशल मीडिया पर करीब 30 सेकेंड का एक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें कुछ युवक, पुरुष और महिला एक घर के अंदर घुसकर दिव्यांग महिला और युवक से मारपीट करते दिखायी पड़ रहे थे। इस दौरान एक पुरुष ने दिव्यांग महिला पर एक के बाद एक करीब सात से आठ थप्पड़ जड़ दिये। बचाव के लिये एक युवती और युवक ने विरोध किया तो उसे भी जमकर मारा पीटा। 

काफी देर तक मारपीट होती रही। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर जिले के आलाधिकारियों ने संज्ञान लिया और कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। इस बारे में इंस्पेक्टर रामफल प्रजापति का कहना था कि वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। वॉयरल वीडियो गंगा नगर या द्विवेदी नगर का बताया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें- Unnao: जिला प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बाद घर तक पहुंचाए शव; एक घायल केजीएमयू रेफर, बाकी हुए डिस्चार्ज

 

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें