Kanpur: महिला उद्यमी और परिचितों से 42 लाख की ठगी; दवा डिस्ट्रीब्यूटरशिप व सरकारी नौकरी का झांसा देकर आरोपी ने बनाया शिकार, रिपोर्ट दर्ज

Kanpur: महिला उद्यमी और परिचितों से 42 लाख की ठगी; दवा डिस्ट्रीब्यूटरशिप व सरकारी नौकरी का झांसा देकर आरोपी ने बनाया शिकार, रिपोर्ट दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता थानाक्षेत्र में ठग ने महिला उद्यमी व उनके परिचितों से दवा डिस्ट्रीब्यूटरशिप, सरकारी नौकरी व मेडिकल लाइसेंस दिलवाने के नाम पर 42 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित महिला ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई थी। पुलिस कमिश्नर के निर्देश के बाद नौबस्ता पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। 

किदवई नगर निवासी शशि मिश्रा ने बताया कि वह संध्या सिंह के साथ मिलकर ट्रेडिंग का काम करती हैं। एक पोर्टल के माध्यम से मार्च 2018 में उनकी मुलाकात मुकेश सिंह से हुई, जो खुद को लखनऊ की दवा निर्माता और सर्जिकल उपकरण बेचने वाली फर्म का डायरेक्टर बताता था। 

वह उनके घर आया और डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर 4 लाख रुपये ले लिए, लेकिन माल नहीं भेजा। इसके बाद आरोपी ने दवा कंपनी का काम बंद होने की बात कहते हुए सब्जी मसाले का काम शुरू करने की बात कही। पीड़िता ने बताया कि सब्जी मसाला भेजने के बदले आरोपी ने 16 लाख रुपये ले लिए। 

कुछ समय बाद सरकारी नौकरी लगवाने और मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के नाम पर 15 लाख रुपये ले लिए। उनके परिचित अभिषेक शुक्ला से 2 लाख और सुतीक्ष्ण सिंह से 5 लाख रुपये हड़प लिए। रुपया वापस मांगने पर आरोपी ने 19.30 लाख रुपये की 8 चेक दी, जो बाउंस हो गईं। नौबस्ता इंस्पेक्टर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: फल विक्रेता के बेटे को बहला-फुसला कर बैठाया बाइक में, फिर लेकर हो गया फरार, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेला

ताजा समाचार

Exclusive: भैरवघाट और सिद्धनाथ बनेंगे दर्शनीय स्थल, सीएम वैश्विक नगरोदय योजना से दोनों घाटों का होगा री-डेवलपमेंट और सुंदरीकरण
ओलंपिक में जो भी गोल बचाए, वो मेरे लिए नहीं बल्कि टीम और देश के लिए थे : पीआर श्रीजेश
हरिद्वार: पति करता है चरित्र पर शक, जासूस भी पीछे लगाया...
बाराबंकी : ग्राम चौपाल में नहीं पहुंचे जिम्मेदार, राह तकते रह गए फरियादी
साप्ताहिक परेड की सलामी में फिटनेस जांचने को पुलिसकर्मियों की कराई दौड़ 
टीआरसी की छात्रा श्रद्धा निगम को राज्यापाल से मिला स्वर्ण पदक : विश्वविद्यालय में हासिल किए बीए.एलएलसी में सर्वाधिक अंक