टीआरसी की छात्रा श्रद्धा निगम को राज्यापाल से मिला स्वर्ण पदक : विश्वविद्यालय में हासिल किए बीए.एलएलसी में सर्वाधिक अंक
बाराबंकी: अमृत विचार । विश्वविद्यालय में सर्वोत्तम प्रदर्शन पर टीआरसी लाॅ काॅलेज की छात्रा को राज्यपाल ने स्वर्ण पदक प्रदान किया। दूसरी बार स्वर्ण पदक पाने पर विद्यालय परिवार में खुशी है। शुक्रवार को राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या द्वारा 29वां दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें कुलाधिपति व राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल द्वारा विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों मं से विधि पाठ्यक्रम संचालित कुल 36 विधि महाविद्यालय में से टी.आर.सी लाॅ काॅलेज की छात्रा श्रद्धा निगम ने वर्ष 2024 का कुलपति का स्वर्ण पदक विधि पंचवर्षीय पाठ्यक्रम में प्राप्त किया। समारोह में कुल 115 मेधावियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
दीक्षान्त समारोह में टी.आर.सी. लाॅ काॅलेज की छात्रा श्रद्धा निगम ने बी.ए. एलएल.बी पाठ्यक्रम में विश्वविद्यालय में सर्वाेत्तम अंक प्राप्त किये। जिसके पश्चात् उन्हे स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इससे पूर्व 2015-16 बैच के एलएल.बी के छात्र रहे अमित बी महाजन को भी तत्कालीन राज्यपाल रामनाईक द्वारा विश्वविद्यालय में सर्वाेत्तम अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया था। काॅलेज की छात्रा को स्वर्ण पदक प्रदान होने पर विधि महाविद्यालय एवं जनपद में खुशी का माहौल है। दीक्षान्त समारोह में विधि महाविद्यालय के प्रबन्धक डा. सुजीत चतुर्वेदी, प्राचार्य डा. अश्वनी कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें-