Kanpur: 15 करोड़ से बनेगा कंपनी सचिव संस्थान भवन, होंगी अत्याधुनिक सुविधाएं, इस महीने शुरू होगा निर्माण कार्य...

Kanpur: 15 करोड़ से बनेगा कंपनी सचिव संस्थान भवन, होंगी अत्याधुनिक सुविधाएं, इस महीने शुरू होगा निर्माण कार्य...

कानपुर, अमृत विचार। शताब्दी नगर में कंपनी संचिव संस्थान का नया भवन बनाया जाएगा। इसकी शुरुआत नवंबर महीने से हो सकेगी। 15 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस भवन में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी। चार मंजिला इमारत बनने के बाद संस्थान की सभी बौद्धिक कार्यशालाएं इसी भवन में आयोजित कराई जाएंगी।

शहर में कंपनी सचिव संस्थान कार्यालय गुमटी में संचालित हो रहा है। संस्थान की ओर से नये भवन का प्रस्ताव दो वर्ष पूर्व बनाया गया था। इसके लिए संस्थान की ओर से शताब्दी नगर में 452 स्क्वायर मीटर जमीन खरीदी गई है। सभी तैयारियां पूरी होने के बाद अब नवंबर महीने में इसके निर्माण का निर्णय लिया गया है।

हाल ही में शहर आए भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएस बी. नरसिंहम ने भी भवन निर्माण पर सहमति प्रदान कर दी है। संस्थान की ओर से बताया गया कि नए भवन में सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।

एक बड़ा सभागार, हाईटेक कक्षाएं, डिजिटल लाइब्रेरी, पूरे भवन में वाईफाई सुविधा, बड़ी कार पार्किंग और बुजुर्ग सदस्यों के लिए लिफ्ट की सुविधा भी मौजूद होगी। बताया गया कि नए भवन बनने के बाद संस्थान को कार्याशाला आयोजित करने के लिए किसी होटल या सभागार को किराए पर लेने की जरूरत नहीं होगी। कानपुर चैप्टर की चेयरपर्सन रीना जाखोदिया ने बताया कि नए भवन के निर्माण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

इसलिए पड़ी जरूरत

अभी संस्थान का भवन गुमटी 5 में है। यहां की जगह छोटी और पार्किंग की व्यवस्था न होने से सदस्यों को समस्या उठानी पड़ती है। संस्थान का मानना है कि संस्थान में सदस्यों और छात्रों की संख्या में इजाफा होगा। इसके बाद गुमटी स्थित संस्थान और छोटा पड़ेगा। इसे लेकर भवन बदले जाने का निर्णय लिया गया है।