Exclusive: भैरवघाट और सिद्धनाथ बनेंगे दर्शनीय स्थल, सीएम वैश्विक नगरोदय योजना से दोनों घाटों का होगा री-डेवलपमेंट और सुंदरीकरण
कानपुर, अभिषेक वर्मा। शहर में गंगा किनारे भैरवघाट स्थित शवदाह गृह और सिद्धनाथ घाट का री-डेवलेपमेंट के साथ सौंदर्यीकरण होगा। इसके साथ ही साकेत नगर में नगर निगम जोन-3 का कार्यालय बनने से लोगों को सुविधा मिलेगी। ये तीनों काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना वैश्विक नगरोदय योजना (सीएम-वीएनवाई) के तहत होंगे। योजना में शहर के लिए 6 विकास कार्यों को शामिल किया गया है, जिनमें से 3 काम पूरे करने के लिए 8 करोड़ रुपये स्वीकृत भी कर दिए गए हैं।
नगर निगम ने 39 करोड़ से विकास कार्य कराने का प्रस्ताव तैयार किया था। इसमें 6 कामों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वैश्विक नगरोदय योजना में शामिल किया गया है। नगर निगम भैरवघाट में नाली का निर्माण करा रहा है। अभी वहां जल निकासी न होने से गंदा पानी भरा रहता है।
इसके बाद शवदाह गृह में अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों की गंदगी और टूटी सड़क की दिक्कत को दूर किया जायेगा। इसी तरह आनंदेश्वर मंदिर परमट कॉरिडोर की तर्ज पर सिद्धनाथ मंदिर जाजमऊ का भी निर्माण नगर निगम करा रहा है। 4.08 करोड़ रुपये से काम चल रहे हैं। यहां अभी सुंदरीकरण किया जाना है, इसके लिए वैश्विक नगरोदय योजना से धन मिल गया है।
योजना में यह होने हैं काम
- जोन-4 में भैरवघाट शवदाह गृह का जीर्णोंद्धार।
- जोन-2 में सिद्धनाथ घाट का रीडेवलपमेंट एवं सौन्दर्यीकरण।
- साकेत नगर डम्प में जोनल कार्यालय-3 एवं सह-कार्य स्थान का निर्माण।
- सरसैया घाट सिविल लाइन्स श्रमजीवी महिला छात्रावास का निर्माण।
- जोन-1 के फूलबाग गांधी भवन में ई-डिजिटल लाइब्रेरी का काम।
- जोन-4 के वार्ड 59 में बृजभषण अवस्थी बारातशाला का निर्माण।
वैश्विक नगरोदय योजना में नगर निगम के 3 काम स्वीकृत कर दिए गये हैं। 8 करोड़ रुपये से जल्द ही काम शुरू कराए जाएंगे। - सुधीर कुमार, नगर आयुक्त
यह भी पढ़ें- Exclusive: योगी की अगुवाई में Kanpur में डिफेंस कॉरिडोर को मिल रही नई ऊंचाई, कॉरिडोर से जुड़े इन कामों में आई तेजी