रायबरेली: शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, टूटा का दांत

रायबरेली: शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, टूटा का दांत

रायबरेली, अमृत विचार। जिले के सलोन स्थित एक निजी स्कूल के शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से इसलिए पीट दिया, क्योंकि उसने नोट बुक नहीं बनाई थी। आरोप है कि इससे नाराज शिक्षक ने डंडों से पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया और उसका दांत भी टूट गया।

इस दौरान छात्र बेहोश हो गया जबकि शिक्षक स्कूल से भाग निकला। वहीं छात्र के परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो वे स्कूल पहुंचे और घायल छात्र को लेकर अस्पताल गए जहां उसका इलाज किया गया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

कोतवाली क्षेत्र के धूतागंज निवासी मयंक निर्मल एक निजी स्कूल में 10वीं का छात्र है। पिता रमेश ने बताया कि सोमवार को बेटा स्कूल गया था तभी शिक्षक मो. आसिफ ने उससे नोटबुक बनाने के बारे में पूछा तो बेटे स्कूल की छुट्टी होने के कारण नोटबुक न बनाने की बात बताई।

इस बात से नाराज शिक्षक ने बेटे की डंडों से पिटाई कर दी, जिससे उसका दांत टूट गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। लेकिन संवेदहीनता की सारे हदे पार करते हुए शिक्षक ने बेटे को उठाना मुनासिब नहीं समझा और वह स्कूल से भाग निकला। उन्होंने बताया कि बेटे के सहपाठियों ने घर पहुंचकर मामले की जानकारी दी। तब शिक्षक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई।

मामले में सलोन कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह् ने बताया कि छात्र को लेकर उसके परिजन आए थे, दी गई तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेः  Transfer से नाराज UP सहकारी ग्राम विकास बैंक कर्मचारियों का प्रदर्शन, प्रबंध निदेशक पर लगाए गंभीर आरोप

ताजा समाचार

गोंडा :  मोबाइल चोरी के विवाद में दबंगों ने युवक को घर में घुसकर पीटा, वीडियो वायरल
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू पत्नी साजिदा के साथ दिल्ली पहुंचे, राष्ट्रपति और पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
20 मिनट की बारिश से जलभराव, लालबाग लबालब : 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर चौड़ीकरण के कारण फैल गया कीचड़
हरदोई : फंदे से लटकता मिला गर्भवती किशोरी का शव : हत्या और आत्महत्या का संशय बरकरार
Facebook Live पर आकर रेलवे कर्मी की पत्नी ने फंदा लगाकर दी जान, छेड़छाड़ और गुंडागर्दी से थी परेशान
पीलीभीत:ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी पीआरडी जवान को टक्कर, मौत के बाद अस्पताल में हंगामा