प्रयागराज: पाटलिपुत्र ट्रेन में यात्री की मौत, यात्रियों ने किया हंगामा

बिहार से प्रयागराज इलाज कराने आ रहे थे, मृतक का शव लेकर प्राइवेट एंबुलेंस से वाराणसी रवाना हो गए

प्रयागराज: पाटलिपुत्र ट्रेन में यात्री की मौत, यात्रियों ने किया हंगामा

नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। बिहार से इलाज कराने प्रयागराज आ रहे एक अधेड़ की पाटलिपुत्र ट्रेन में मौत हो गई। इससे यात्रियों ने हंगामा करते हुए ट्रेन रोकवा कर परिवार सहित मृतक को स्टेशन पर उतार दिया। बाद में बेटे और पत्नी मृतक का शव लेकर प्राइवेट एंबुलेंस से वाराणसी रवाना हो गए।

बिहार के कैमूर स्थित भभऊ से पाटलिपुत्र मेल से अर्जुन शर्मा (50) शुगर का इलाज कराने प्रयागराज शहर आ रहे थे। ट्रेन में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। इससे उनकी मौत हो गई। मौत से ट्रेन में मौजूद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। मांडा के न्यू ऊंचडीह स्टेशन के पास दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर सुबह लगभग आठ बजे यत्रियों ने ट्रेन रुकवाकर शव के साथ परिजनों को स्टेशन पर उतार दिया।

अर्जुन के साथ यात्रा कर रहे बेटे अरुण शर्मा, पप्पू शर्मा और इंजीनियर शर्मा और पत्नी नयनतारा भी थीं। उन्होंने बताया कि पिता को इलाज कराने के लिए प्रयागराज ले जा रहे थे। मौत के बाद अब वे एंबुलेंस से वाराणसी में अंतिम संस्कार कर घर लौट जाएंगे। मामले मे मांडा पुलिस ने बताया कि परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया गया। इससे लिखपड़ी के बाद शव परिजनों को दे दिया गया।

यह भी पढ़ें:-सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत के खिलाफ केस दर्ज, जानें मामला