Etawah: जीजा-साले ने जिलाधिकारी का बनाया फर्जी एकाउंट; किया ठगी का प्रयास, राजस्थान से साला गिरफ्तार, आरोपी जीजा की तलाश जारी

Etawah: जीजा-साले ने जिलाधिकारी का बनाया फर्जी एकाउंट; किया ठगी का प्रयास, राजस्थान से साला गिरफ्तार, आरोपी जीजा की तलाश जारी

इटावा, अमृत विचार। तीन दिन पहले जिलाधिकारी अवनीश राय का फर्जी व्हाट्सऐप एकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास करने के मामले में राजस्थान के अलवर से एक आरोपी को पुलिस ने मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार कर लिया। अब उसके जीजा की तलाश की जा रही है। जीजा-साले मिलकर काफी समय से इस तरह की ठगी कर रहे थे।                               

एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि थाना सिविल लाइन में तहसील ताखा क्षेत्र में लेखपाल संतोष कुमार ने जिलाधिकारी की फोटो लगाकर व्हाट्सऐप एकाउंट बनाकर ठगी करने के प्रयास का अभियोग शुक्रवार को दर्ज कराया। जांच किए जाने पर फोन नंबर की आईडी भोपाल मध्यप्रदेश की तथा लोकेशन अलवर राजस्थान में पाई गई। 

इसी आधार पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर यशवंत सिंह के नेतृत्व में टीम ने अलवर जाकर वहां के थाना रामगढ़ क्षेत्र में गांव चौमा में रहने वाले अकरम खां के बेटे अरबाज को गिरफ्तार किया। इसके पास से वीवो मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ किए जाने पर इसने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि जीजा राहुल खां के साथ यह फर्जीवाड़ा कर रहे थे। इसके जीजा की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Auraiya: अग्निशमन विभाग में तैनात कांस्टेबल ने युवती को दिया शादी का झांसा, किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज