IND vs BAN Match in Kanpur: तीन हजार पुलिसकर्मी करेंगे मैच में सुरक्षा; मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद मिलेगा मैदान में प्रवेश
कानपुर, अमृत विचार। ग्रीन पार्क में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है। दर्शकों के साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों की सुरक्षा में ग्रीन पार्क और उसके आसपास तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। ग्रीन पार्क के एक किलोमीटर के दायरे में 25 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। पिछले दिनों साबरमती और कालिंदी एक्सप्रेस पलटाने की गहरी साजिश रची गई थी।
इसे लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया से मिले इनपुट के सआधार पर सुरक्षा का खाका तैयार किया गया है। मैच के दौरान ग्रीन पार्क और उसके आसपास करीब तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।
हर गेट पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर और हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही दर्शक स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे। रूफ टॉफ ड्यूटी के साथ ही सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। बेरिकेडिंग लगाई जाएंगी। ग्रीन पार्क के आस पास रहने वालों के लिए वाहन पास बनाए जाएंगे, ताकि उन लोगों को आवागमन में परेशानी न हो। ग्रीन पार्क से एक किलोमीटर के दायरे में 25 स्थानों पर पार्किग की व्यवस्था रहेगी।