कासगंज: हुल्का मंदिर पर शुरू हुआ पौराणिक आषाढ़ मेला, हवन में आहुति देकर श्रद्धालुओं ने की विश्व कल्याण की कामना 

15 दिनों तक चलने वाले इस मेले में रहेगी श्रद्धालुओं की भीड़ 

कासगंज: हुल्का मंदिर पर शुरू हुआ पौराणिक आषाढ़ मेला, हवन में आहुति देकर श्रद्धालुओं ने की विश्व कल्याण की कामना 
प्राचीन मां हुल्का महारानी मंदिर आषाढ़ मेले के शुभारंभ पर अतिथि पालिकाध्यक्ष मीना माहेश्वरी को पटुका पहनाकर स्वागत करते मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य दीपक पांडेय एडवोकेट

कासगंज, अमृत विचार। शहर के प्राचीन मां हुल्का महारानी मंदिर पर प्रतिवर्ष लगने वाले पौराणिक आषाढ़ मेले का शनिवार को शुभारंभ हुआ। इस मौके पर मंदिर परिसर में हवन हुआ। यज्ञ में आहुति देकर श्रद्धालुओं ने विश्व कल्याण की कामना की। महिलाओं ने भजन कीर्तन गाए, भंडारे का आयोजन हुआ। पौराणिक मेला 15 दिनों तक लगेगा।

सुबह से ही मां हुल्का मंदिर पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा था। मंदिर को सजाकर भव्यता प्रदान की गई थी। मौका था हुल्का महारानी मंदिर पर लगने वाले पौराणिक अषाढ़ मेले का। कार्यक्रम का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष मीना माहेश्वरी एवं एसडीएम संजीव कुमार, एआरटीओ आरपी मिश्र ने नारियल फोड़ कर किया। 

पालिकाध्यक्ष ने माता रानी का चुनरी चढ़ाई। अतिथियों द्वारा माता के दरबार में ज्योति जलाई गई। कार्यक्रम के आयोजक प्रेम नारायण पंडा ने हुल्का रानी के दरबार के महत्व को बताते हुए श्रद्धालुओं से 15 दिन तक लगने वाले इस मेले में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। मंदिर प्रबंध समिति के दीपक पांडेय एडवोकेट एवं विकास पांडेय द्वारा अतिथियों को पटुका पहनाया गया। स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। 

इस मौके पर बार काउंसिल के अध्यक्ष योगेश शर्मा, समाजसेवी हरिओम शर्मा, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र बोहरे, गिरीश चंद भारद्वाज, दिनेश पंडा, रजत पांडे, रोहित पांडे, अशोक पांडे, शरद पांडे, आयुष भारद्वाज, शिवम वशिष्ठ, राधारानी, राजीव यादव, कन्हैया तिवारी, राम पाल मिश्रा, प्रवीण उपाध्याय, जय प्रकाश गुप्ता, राहुल माहेश्वरी, दीपक सक्सेना, अनुज चौहान, समर्थ पांडेय, समग्र पांडेय, रामवीर यादव, जय प्रकाश गुप्ता, रोहित पांडेय मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- कासगंज: चोरी की तीन घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार 

ताजा समाचार

किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार.. गरीबों व भटके लोगों के लिए फरिश्ता बने सिपाही अमित कुमार, मिल रही प्रशंसा
बरेली : एल्डिको प्रबंधन का झील पर कब्जा करने से इन्कार
UP News: कारीगरों और उद्यमियों को मिलेगा रेशम रत्न सम्मान, जल्द करें अप्लाई और जीते ग्रैंड अवार्ड
भोपाल क्राइम ब्रांच ने कानपुर से इनामी को किया गिरफ्तार...15 करोड़ की धोखाधड़ी की, फर्जी इनवाइस व बिल के सहारे किया खेल
Women's T20 World Cup : रन आउट के विवादास्पद फैसले पर बोलीं सोफी डिवाइन- इससे भारत की लय गड़बड़ाई 
Mahant Yeti Narsimhanand: महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रही भीड़ ने किया पथराव, 21 पुलिसकर्मी घायल