यति नरसिंहानंद की हो गिरफ्तारी: मुरादाबाद में सड़कों पर उतरे मुस्लिम समुदाय के लोग, जमकर किया हंगामा
मुरादाबाद। यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर दिए गए विवादित बयान पर मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कटघर कोतवाली इलाके में मुरादाबाद-आगरा स्टेट हाईवे पर मुस्लिम समुदाय के सैकडों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और जमकर हंगामा किया। साथ ही यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग की।
यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर दिए गए विवादित बयान पर मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश, मुरादाबाद में सड़कों पर उतरे मुस्लिम समुदाय के लोग, जमकर किया हंगामा #Moradabad pic.twitter.com/eDuoIJZEKg
— Amrit Vichar (@AmritVichar) October 5, 2024
प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर शांत किया। उन्हें बताया कि यति नरसिंहानंद सरस्वती पर गाजियाबाद के वेव सिटी थाने में और महाराष्ट्र के मुंबई के मुंब्रा थाने में एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। पुलिस जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों को यह भी समझाया गया कि गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक हफ्ते में सख़्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग वापस लौट गए।
आफको बता दें कि गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने रावण और उसके भाइयों की तारीफ करते हुए उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब और कुरान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। यह बयान 29 सितंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया था।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नदी के घाट पर लगेगा अर्पण कलश, तैयारी में जुटा नगर निगम प्रशासन