कासगंज: चूल्हा विक्रेता का शव मिलने से हड़कंप, शराब पीने का था आदी
गांव घिनौना के पास खेत में मिला शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा
कासगंज, अमृत विचार। थाना ढोलना के गांव घिनौना निवासी गैस चूल्हा विक्रेता का शव गांव से ही कूछ दूरी पर खेत में मिला है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पत्नी ने अनहोनी की आशंका जताई है। मामले में पुलिस को तहरीर दी है।
जिला अलीगढ़ के थाना दादों के गांव नगला मुछरिया बौनई निवासी 40 वर्षीय संजय पुत्र शीतल बीते तीन वर्षों से थाना ढोलना के गांव में रह रहा था। संजय गैस चूल्हा बिक्री का काम करता था। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने संजय का शव गांव से कुछ दूरी स्थित कप्तान के खेत में पड़ा देखा। जब यह खबर गांव में फैली, तो बडी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। शव को देख कर तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। शव मिलने की सूचना पर इंस्पेक्टर अजय वीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना के संबंध में ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी लक्ष्मी ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। सीओ सदर आंचल चौहान ने बताया कि गांव घिनौना में संजय नाम के व्यक्ति का शव मिला है। जानकारी मिली है कि टीबी रोग ग्रसित था। शराब पीने का आदी था। मौत का सही कारण जनाने के लिए पत्नी की सूचना पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जो भी तथ्य सामने आयेंगे। उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।