Kanpur News: पूर्वी और पश्चिम के बाद दक्षिण जाेन के 40 दरोगाओं के बदले कार्यक्षेत्र...इधर से किए गए उधर

कानपुर में दक्षिण जोन के 40 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले

Kanpur News: पूर्वी और पश्चिम के बाद दक्षिण जाेन के 40 दरोगाओं के बदले कार्यक्षेत्र...इधर से किए गए उधर

कानपुर, अमृत विचार। दक्षिण जोन में भी दरोगाओं के तबादले किए गए। डीसीपी दक्षिण ने चालीस दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया है। नई सूची के मुताबिक जहां थाने में तैनात कई दरोगाओं की चौकी प्रभारी बना दिया गया है। वहीं कई ऐसे दरोगा भी हैं जिनसे चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी वापस लेकर उन्हें थाने में तैनात कर दिया गया है।

डीसीपी दक्षिण रविन्द्र कुमार ने जूही थाने में तैनात दरोगा गौरव कुमार को चौकी प्रभारी बगाही बाबूपुरवा बनाया है। उनके पीआरओ गौरव चौधरी को चौकी प्रभारी मिलेट्री कैंप बनाया गया है। साढ़ थाने में तैनात दरोगा आवेक सिंह को बीट प्रभारी जूही, चौकी प्रभारी बसंत विहार रहे छत्रपाल सिंह को चौकी प्रभारी लाल कॉलोनी, जन सुनवाई कार्यालय डीसीपी दक्षिण जोन में तैनात विद्याश्री को चौकी प्रभारी रतनलाल नगर, अशोक कुमार को चौकी प्रभारी नवेली, संदर्भ शेखर को चौकी प्रभारी अर्रा, संदीप शर्मा को चौकी प्रभारी बसंत विहार, जॉनी त्यागी को चौकी प्रभारी हनुमत विहार, नितिन कुमार को यादव मार्केट, जुबैर अहमद को तात्या टोपे नगर, अखिलेश कुमार को चौकी न्यू आजाद नगर, शैलेन्द्र सिंह को सेन पश्चिम पारा, ललित प्रताप को हंसपुरम, बालेन्द्र सिंह को खड़ेसर, जगदीश चंद्र को मंझावन, आशीष कुमार को चौकी प्रभारी कस्बा धाटमपुर बनाया गया है। 

जयवीर सिंह को पतारा, विवेक चौधरी को चौकी प्रभारी कस्बा साढ़ ,धवल प्रतोष को बीबीपुर, संजीव राजपूत को कोरियां, आशीष कुमार को कुआंखेड़ा, रजनीश कुमार को जाजमऊ,अरविंद कुमार मिश्रा को नंदना घाटमपुर, चंद्र प्रकाश को रेऊना, विमल प्रतापसिंह को एनएलसी बाबूपुरवा चौकी प्रभारी बनाया गया है। 13 चौकी प्रभारियों से चौकी का प्रभार छीनकर उन्हें थाने में तैनाती दी गई है। 

उनमें बगाही चौकी प्रभारी रहे संजय सिंह, रेउना के सुशील कुमार, हनुमंत विहार के सनी यादव, एनएलसी बाबूपुरवा के ललित शर्मा, यादव मार्केट के छत्रपाल सिंह, सेन पश्चिम पारा के दिनेश चन्द्र, खड़ेसर के बंश बहोरन, न्यू आजाद नगर के नीरज राजपूत, घाटमपुर के शिवबीर सिंह, पतारा के निशांत कुमार, कुआंखेड़ा के हरिशंभूइ सिंह,बीबीपुर के विनोद यादव, मझावन की गीता सिंह शामिल हैं। नौबस्ता थाने में तैनात रहे अशोक राजभर को एसएसआई रेउना थाना बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: रजत सिंहासन पर सवार होकर कृपा बरसाते निकले प्रभु जगन्नाथ, शंखनाद और पुष्पवर्षा करते निकली भक्तों की टोली