Etawah: इधर से उधर किए गए कई थाना प्रभारी, हाईवे जाम व व्यापारी की पिटाई के बाद जिम्मेदारों पर लिया गया एक्शन
इटावा, अमृत विचार। सहसों में व्यापारी की पुलिस द्वारा घसीटते हुए पिटाई, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर जाम और लाठी चार्ज से दोनों थाना प्रभारियों गाज गिर गई। एसएसपी संजय वर्मा ने इन मामलों को गंभीरता से लिया। इसके तहत दोनों थाना प्रभारियों को थानों से हटाकर शाखाओं में भेज दिया। चुनाव बाद कई थाना प्रभारी इधर से उधर किए गए इनमें कई का चार्ज छीन लिया गया।
शहर में फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में एक महीने पहले किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में प्रभावी कार्रवाई न होने को लेकर दो दिन पहले किशोरी के परिजनों द्वारा नेशनल हाईवे जाम करके आक्रोश व्यक्त किया गया। पुलिस को लाठी चार्ज करके जाम खुलवाना पड़ा।
दूसरी ओर थाना सहसों क्षेत्र में व्यापारी को घसीटते हुए पिटाई करने का आरोप पुलिस पर लगा। इसमें व्यापार मंडल आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। एसएसपी ने थाना फ्रेंड्स कॉलोनी प्रभारी इंस्पेक्टर दिवाकर प्रसाद सरोज को एएचटीयू प्रभारी जबकि सहसो थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह को साइबर थाना प्रभारी बना दिया।
इसके अलावा पछाय गांव थाना प्रभारी कृष्ण लाल पटेल को अपराध शाखा, चौबिया थाना प्रभारी मंसूर अहमद को ऊसराहार जबकि ऊसराहार थाना प्रभारी बेंचन सिंह को इनके स्थान पर भेजा। जसवंत नगर थाना प्रभारी कपिल दुबे को थाना प्रभारी सैफई, इस थाना के प्रभारी बलराम मिश्र को थाना फ्रेंड्स कॉलोनी का प्रभारी बनाया।
इस थाना में क्राइम इंस्पेक्टर रहे रामसहाय सिंह को जसवंत नगर थाना प्रभारी, बसरेहर थाना प्रभारी कपिल चौधरी को लवेदी थाना प्रभारी, जबकि इस थाना के प्रभारी सनत कुमार को वैदपुरा थाना प्रभारी, इस थाना के प्रभारी समित चौधरी को बसरेहर थाना प्रभारी, विठौली थाना प्रभारी अलमा अहिरवार को पछाय गांव थाना प्रभारी, अपराध शाखा से इंस्पेक्टर विद्यासागर सिंह को विठोली थाना प्रभारी, थाना इकदिल क्राइम इंस्पेक्टर रामप्रकाश को सहसो थाना प्रभारी, साइबर थाना प्रभारी तारिक खान को इकदिल थाना का क्राइम इंस्पेक्टर, फ्रेंड्स कॉलोनी के क्राइम इंस्पेक्टर धर्मेंद्र मिश्र को थाना बढ़पुरा का क्राइम इंस्पेक्टर, जबकि यहां के क्राइम इंस्पेक्टर रजनेश चौहान को इनके स्थान पर भेजा। एएचटीयू प्रभारी राजेंद्र विक्रम सिंह को विशेष जांच प्रकोष्ठ प्रभारी तथा चुनाव सेल श्रीराम निरंजन को सम्मन सेल भेजा।