लखनऊ विश्वविद्यालय: तीन छात्रों का आईआईएम के एमबीए कोर्स में चयन

लखनऊ विश्वविद्यालय: तीन छात्रों का आईआईएम के एमबीए कोर्स में चयन

लखनऊ, अमृत विचारः लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के तीन प्रतिभाशाली छात्रों का चयन देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में एमबीए कोर्स के लिए हुआ है। प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि 2022 बैच के ऋषभ अग्रवाल का चयन आईआईएम सिरमौर में जबकि 2024 बैच की अदिति एवं पार्थ पांडेय का चयन क्रमशः आईआईएम काशीपुर एवं आईआईएम रांची में एमबीए कोर्स के लिए हुआ है।

छात्रों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गर्व की बात है। छात्रों ने कड़ी मेहनत और समर्पण के माध्यम से सिद्ध किया है कि वे किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। छात्रों की यह सफलता विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी और उन्हें उच्चतम शैक्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित करेगी। 
अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रो. ए. के. सिंह ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की प्रतिबद्धता और कठिन परिश्रम का परिणाम है।

यह भी पढ़ेः युवा क्लब और लखनऊ सिटी क्लब ने लीग के पहले दिन दिखाया दम