Bareilly News: आज कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे प्रभारी मंत्री

Bareilly News: आज कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे प्रभारी मंत्री

बरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव बाद प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह शुक्रवार को पहली बार जिले की कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। अलग-अलग विभागों में इसके लिए बृहस्पतिवार को पूरे दिन तैयारियां चलती रहीं। 

आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक प्रभारी मंत्री बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे जहां रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार सुबह 9 बजे वन महोत्सव सप्ताह के तहत प्रशासन के पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद 9.30 बजे सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 

कलेक्ट्रेट सभागार में 10.35 बजे से समीक्षा बैठक करेंगे जिसमें जिले के सभी विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। दोपहर एक बजे वह सर्किट हाउस पहुंचेंगे और फिर 1.50 बजे बिथरी चैनपुर के कंपोजिट स्कूल में स्कूल चलो अभियान शुरू करेंगे। सवा दो बजे बिथरी में ही सीएचसी पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। पौने तीन बजे थाना बिथरी चैनपुर 3.10 बजे नकटिया में पुराने आरटीओ ऑफिस के सामने बन रही 200 लोगों की क्षमता वाली बैरक के निरीक्षण का कार्यक्रम है।

ये भी पढे़ं- बेपरवाही: बारिश से पहले नहीं किए ध्वस्त, अब जर्जर स्कूल भवन गिरना शुरू