बाराबंकी: शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात प्रभारी ने शुरू की ये पहल
बाराबंकी, अमृत विचार। शहर में स्कूल छूटने के बाद सड़कों पर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए यातायात प्रभारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से वार्ता की, जिसमें विद्यालय की छुट्टी के बाद अलग-अलग कक्षाओं के छात्रों को कुछ समय के अंतराल पर छोड़ने की सहमति बनी है l
मालूम हो की शहर के विद्यालयों में छुट्टी होने के कुछ देर पहले ही उनके अभिभावक अपने वाहन को लेकर के विद्यालय के बाहर लंबी कतार में खड़े हो जाते हैं और काफी देर तक विद्यालय के बाहर खड़े रहते हैं। छुट्टी होने के बाद जब छात्र निकलते हैं तो सड़कों पर काफी जाम लगता है। जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर यातायात प्रभारी रामयतन यादव ने राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सहित दो अन्य निजी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापकों से मुलाकात कर इस संबंध में वार्ता की। जिस पर विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को ने छुट्टी के समय अलग-अलग कक्षाओं के छात्रों को थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर छोड़ने पर अपनी सहमति जताई। जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सके l
ये भी पढ़ें -UP News: प्रो.विनय पाठक फिर बने कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति, राज्यपाल ने जारी किया आदेश