Kanpur News: महिलाओं को अब नसबंदी कराने के लिए नहीं लगाना होगा चीरा, कांशीराम अस्पताल में नई विधि हुई शुरू...
कानपुर के कांशीराम अस्पताल में दूरबीन विधि से शुरू हुई महिला नसबंदी
कानपुर, अमृत विचार। महिलाओं को नसबंदी कराने के लिए अब चीरा लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रामादेवी स्थित कांशीराम संयुक्त जिला चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर में दूरबीन विधि से नसबंदी की शुरुआत हो गई है। मंगलवार को पहले दिन पांच महिलाओं ने दूरबीन विधि से नसबंदी कराई।
चिकित्सालय में कानपुर मंडल की चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अपर निदेशक डॉ.संजू अग्रवाल ने स्टेराइनल जोन का उद्घाटन किया। डफरिन अस्पताल की सर्जन डॉ. मंजू सचान ने पांच महिलाओं की नसबंदी दूरबीन विधि से की। अपर निदेशक ने बताया कि दूरबीन विधि से महिला नसबंदी की सेवा डफरिन अस्पताल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसौल, भीतरगांव, बिधनू ,पतारा और घाटमपुर सीएचसी में भी है।
दूरबीन विधि से नसबंदी करने के लिए एक डॉक्टर व सर्जर की जरूरत होती है। परिवार नियोजन को लेकर लोगों में जो भ्रांतियां है, उन्हें दूर करने की जिम्मेदारी सबसे पहले चिकित्सा स्टाफ की है। किसी भी तरह के परिवार नियोजन साधन देने से पहले लाभार्थी को उसके बारे में पूरी जानकारी दें। आशा और एएनएम के माध्यम से परिवार नियोजन कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जाए। लाभार्थी के साथ मित्रवत व्यवहार किया जाए।