रामपुर: जयाप्रदा के केमरी आचार संहिता उल्लंघन मामले में बहस पूरी, 11 जुलाई को आ सकता है फैसला

रामपुर: जयाप्रदा के केमरी आचार संहिता उल्लंघन मामले में बहस पूरी, 11 जुलाई को आ सकता है फैसला

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व सांसद जयाप्रदा के केमरी के आचार संहिता उल्लंघन मामले में सोमवार को बहस पूरी हो गई। अब इस मामले में 11 जुलाई को फैसला आ सकता है। मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में हो रही है।

बता दें कि पूर्व सांसद के खिलाफ वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान पिपलिया मिश्र गांव में हुई जनसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था। जिसके बाद इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में विवेचना के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट  में चल रही है। सोमवार को दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई।अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि निर्णय की तारीख 11जुलाई लगाई है। इस दिन  फैसला आ सकता है।

ये भी पढे़ं- रामपुर : वेल्डिंग मिस्त्री की पीट-पीटकर हत्या, मोबाइल पर वीडियो देखने को लेकर हुआ विवाद