बाराबंकी: संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह बोले- अभिभावक रोज बच्चों को भेजें स्कूल

बाराबंकी: संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह बोले- अभिभावक रोज बच्चों को भेजें स्कूल

बाराबंकी, अमृत विचारः विशेष संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान एवं स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने सोमवार को जीआईसी आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्ज्वलित कर किया। साथ ही जन-जागरूकता रैली को भी झंडी दिखाई। इस दौरान मुख्य अतिथि ने संचारी रोगों व उससे बचाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से साल में तीन बार डेंगू, मलेरिया, इंसेफ्लाइटिस, कालाजार और चिकनगुनिया जैसे संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा। इसके बहुत अच्छे परिणाम आए हैं। वहीं स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ करते हुए उन्होंने कहा कि अभिभावक प्रत्येक दिवस अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें। शिक्षकों का दायित्व है कि विद्यालय में पठन-पाठन का माहौल बेहतर रखें।

जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा उपस्थित आशा बहुओं, संगिनियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा स्कूली बच्चों को जागरूक करते हुए बताया गया कि इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग नोडल के रुप में तथा नगर विकास, पंचायती राज, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, ग्राम्य विकास, कृषि विकास, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, पशु पालन, दिव्यांग कल्याण विभाग सहभागिता करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को भागीदारी जरूरी है। संचारी रोगों के प्रसार पर नियंत्रण हेतु घरों के आस-पास तथा कूलर आदि में जलभराव न होने देने, फुल अस्तीन के कपड़े पहनने तथा मच्छरदानी का उपयोग करने के लिए उपस्थित बच्चों व आशा बहुओं को जागरूक किया गया। सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव ने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान दिमागी बुखार एवं अन्य संक्रामक रोगों से बचाव के संदेश प्रसारित करने के लिए आशा, आगनबाडी कार्यकत्री घर-घर सम्पर्क करें। साथ ही 15 वर्ष से कम आयु के बच्चे अथवा क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्ति पाये जाने पर स्टीकर लगाएं। क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया हो, बुखार के रोगी, इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस रोगी, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्ति, कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर ब्लाक मुख्यालय पर उपलब्ध कराएं। मुख्य अतिथि मंकेश्वर शरण सिंह द्वारा पांच आयुष्मान लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड तथा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत पांच क्षयरोग से ग्रसित मरीजों को पोषण पोटली का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में एमएलसी अंगद सिंह, विधायक कुर्सी साकेन्द्र प्रताप वर्मा, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डा. बृजेश राठौर, एसपी दिनेश कुमार सिंह और सीडीओ अ. सुदन समेत कई विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आगाज, हरी झंडी दिखाकर वाहनों को किया रवाना

ताजा समाचार