बरेली: Instagram से हुई दोस्ती फिर मोहब्बत...एक दूजे के लिए मुस्कान ने छोड़ा धर्म, हिंदू रीति-रिवाज से रचाया विवाह

बरेली: Instagram से हुई दोस्ती फिर मोहब्बत...एक दूजे के लिए मुस्कान ने छोड़ा धर्म, हिंदू रीति-रिवाज से रचाया विवाह

बरेली, अमृत विचार: दिल्ली की रहने वाली मुस्कान ने रविवार शाम धर्म परिवर्तन कर प्रेमी कमल किशोर के साथ विवाह रचा लिया। अगस्त्य मुनि आश्रम के महंत पंडित केके शंखधार ने मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों का विवाह संपन्न करवाया। इस दौरान मुस्कान की दो बहनें भी उनके साथ रहीं।

दिल्ली के संगम विहार निवासी मुस्कान सैफी ने बताया कि उनकी दोस्ती छह माह पहले इंस्टाग्राम पर इज्जतनगर के रहने वाले राजेश कुमार पिता कमल किशोर से हुई थी। उसके बाद दोनों की एक-दूसरे से बात होने लगी। कुछ ही दिनों में दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। मुस्कान कक्षा 10 तक की पढ़ाई कर चुकी हैं।

वहीं कमल एक फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। मुस्कान ने बताया कि उनके पिता का असली नाम विजेंद्र है और उनकी मां मुस्लिम हैं। दोनों ने लव मैरिज की थी। पिता ने शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन कर लिया था। उन्हाेंने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर शादी की है।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: भारतीय न्याय संहिता तहत बरेली में FIR दर्ज, अस्पताल में बच्चा गायब होने का है मामला

ताजा समाचार

'निर्वाचन आयोग की अखंडता को ‘‘सुनियोजित तरीके से नष्ट’’ किया', खड़गे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
संभल : चंदौसी में दूसरे दिन बावड़ी की खुदाई जारी, मिली चौंकाने वाली चीजें...डीएम-एसपी मौके पर मौजूद
पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ अपशब्द बोलना सपा नेता को पड़ा भारी, गिरफ्तार 
फिर होगी बारिश...दो दिन के लिए बरेली होगा पानी-पानी! ठंड से छूटेगी कंपकंपी
Kanpur में प्राइवेट कर्मी से लाखों की ठगी: फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, शेयर मार्केट से मुनाफे का लालच देकर ऐंठे 15.77 लाख
IND vs AUS : एमसीजी पर लोकप्रियता में भी 'किंग' हैं कोहली, प्रशंसकों को बड़ी पारी का इंतजार