बरेली: Instagram से हुई दोस्ती फिर मोहब्बत...एक दूजे के लिए मुस्कान ने छोड़ा धर्म, हिंदू रीति-रिवाज से रचाया विवाह
बरेली, अमृत विचार: दिल्ली की रहने वाली मुस्कान ने रविवार शाम धर्म परिवर्तन कर प्रेमी कमल किशोर के साथ विवाह रचा लिया। अगस्त्य मुनि आश्रम के महंत पंडित केके शंखधार ने मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों का विवाह संपन्न करवाया। इस दौरान मुस्कान की दो बहनें भी उनके साथ रहीं।
दिल्ली के संगम विहार निवासी मुस्कान सैफी ने बताया कि उनकी दोस्ती छह माह पहले इंस्टाग्राम पर इज्जतनगर के रहने वाले राजेश कुमार पिता कमल किशोर से हुई थी। उसके बाद दोनों की एक-दूसरे से बात होने लगी। कुछ ही दिनों में दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। मुस्कान कक्षा 10 तक की पढ़ाई कर चुकी हैं।
वहीं कमल एक फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। मुस्कान ने बताया कि उनके पिता का असली नाम विजेंद्र है और उनकी मां मुस्लिम हैं। दोनों ने लव मैरिज की थी। पिता ने शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन कर लिया था। उन्हाेंने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर शादी की है।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: भारतीय न्याय संहिता तहत बरेली में FIR दर्ज, अस्पताल में बच्चा गायब होने का है मामला