बरेली: आज से तीन दिनों तक होगी भारी बारिश!, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
By Vishal Singh
On
बरेली, अमृत विचार : मौसम विभाग ने जिले में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 30 से 1 जुलाई तक बादल गरजने और बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पूरे सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश का भी अनुमान है। शनिवार को सुबह बारिश के बाद धूप खिलने से कुछ उमस रही।
शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस कम 31.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिन मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।
ये भी पढ़ें- बरेली: धर्म-समाज बने रहे मूक दर्शक, प्रशासन की भी लटकी रह गई जांच, आज बंद कर दिया जाएगा आर्य समाज अनाथालय