बरेली: 8वीं पास राणा ने 10 साल में बनाई अकूत संपत्ति, संजय दांया हाथ...दोनों पक्षों को नेताओं का था संरक्षण

बरेली: 8वीं पास राणा ने 10 साल में बनाई अकूत संपत्ति, संजय दांया हाथ...दोनों पक्षों को नेताओं का था संरक्षण

बरेली, अमृत विचार। पुलिस अधिकारियों की पूछताछ में पता चला कि राजीव राणा 8वीं तक ही पढ़ा है। पिछले 10 साल में उसने अकूत संपत्ति बनाई है। वह पहले खुद अपराध करता था लेकिन नेताओं की छत्रछाया हासिल होने के बाद उसने अपने छोटे भाई संजय राणा को दायां हाथ बना लिया। संजय ने सामने आकर जमीनों पर कब्जे शुरू कर दिए। राजीव का दूसरा भाई हरिओम बैट्री कारोबार, गौरीशंकर पत्थर और ठेकेदारी और राधे ठेकेदारी करता है। राजीव पर थाना इज्जतनगर में ही पांच केस दर्ज हैं।

दोनों पक्षों को नेताओं का संरक्षण
राजीव राणा से पूछताछ में यह भी साफ हुआ है कि दोनों पक्षों को नेताओं का पूरा संरक्षण हासिल था। नेताओं ने ही उन्हें आश्वस्त किया था कि कुछ भी हो, मामला संभाल लिया जाएगा। यही वजह रही कि दोनों पक्षों ने बगैर हिचकिचाहट जमकर गोलीबारी की। लेकिन आखिर में दोनों पक्षों को को ये दांव उल्टा पड़ गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: जेल गया राणा, अब नाटकीय ढंग से हाजिर कराने वाले रडार पर...SSP ने शुरू कराई जांच