बरेली: रेता-बजरी ट्रक चालकों से उगाही मामले में खुफिया विभाग ने शुरू की जांच, जानिए पूरा मामला
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार: सीबीगंज थाना क्षेत्र में रेता बजरी के ट्रक चालक से उगाही करने के मामले में खुफिया विभाग ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है। खुफिया विभाग ने कार में रखे गए तमंचा को पुलिस कर्मियों के छिपाने के मामले में जांच तेज की है। जल्द ही पूरे मामले में जांच रिपोर्ट आलाधिकारियों समेत मुख्यालय भेजी जाएगी। वहीं, पूरे घटना क्रम के बाद सड़क पर होने वाली उगाही पूरी तरह से बंद है।
बीते शुक्रवार को रामपुर रोड पर उत्तराखंड के बाजपुर से शहर आने वाले ट्रकों से दबंगों द्वारा ट्रक चालक से उगाही की जा रही थी। सीबीगंज के पास तीन कार सवार हथियारो से लैस दबंग लोगों ने ट्रक चालक से रुपये की मांग की थी, मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की गई थी। पुलिस के पहुंचने पर दबंग वहां से गाड़ी छोड़ भाग खडे हुए थे। मामले में आठ लोगो पर नामजद व छह से सात अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज हुआ था। वहीं घटना के बाद से ही फरार आरोपियो की धर-पकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।
कार में रखे गए तमंचे को दो पुलिस कर्मी तौलिया से छिपा रहे हैं। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसके बाद खुफिया विभाग ने भी मामले में दखल दिया है। सूत्रों की माने तो लंबे समय से रामपुर और हल्द्वानी रोड पर ओवरलोडिंग का खेल चल रहा है। यह खेल अधिकारियों की मिली भगत से चल रहा है। पहले तो वाहनों को ओवरलोड माल भरने की अनुमति दी जाती है। उसके बाद वाहनों से वसूली की जाती है।
टोल प्लाजा झुमका तिराहा के पास रहता है, गुर्गों का जमावड़ा
बता दें कि खनन अधिकारी से लेकर एआरटीओ की मुखविरी करने के लिए टोल प्लाजा पर रात से लेकर सुबह तक एक दर्जन से अधिक गाड़ियों में गुर्गे ओवर लोड गाडियों को पकड़ने के लिए फिल्डिंग लगाये रहते है। ओवर लोड ट्रक वालों से जब इनकी सौदा नहीं पट पाती है, तब खनन अधिकारी से लेकर आरटीओ अधिकारियों की मुखविरी करते हैं। यहीं नहीं अधिकारी कब और कहां किसके साथ जा रहे हैं। यहां तक की सूचना रखते हैं। गुर्गों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा है। जिसमें अधिकारियों की पल-पल की सूचना देते रहते हैं। इसमें कुछ गुर्गे ऐसे भी हैं, जो कभी आरटीओ अधिकारियों के लिए मुखविरी किया करते थे।
यह भी पढ़ें- बरेली: मुख्यमंत्री तक पहुंचेगा अनाथालय का मामला, जिम्मेदारों की फंस सकती है गर्दन