पीलीभीत: 18 दिन में रिश्वत लेते दूसरी गिरफ्तारी, 10 जून को पकड़ा गया था चकबंदी लेखपाल

पीलीभीत: 18 दिन में रिश्वत लेते दूसरी गिरफ्तारी, 10 जून को पकड़ा गया था चकबंदी लेखपाल

पीलीभीत, अमृत विचार: समीक्षा बैठकों, विकास कार्य और अन्य मौकों पर भले ही जनपद के अधिकारी भ्रष्टाचार को लेकर मिल रही शिकायतों को टालते हुए सब कुछ ठीक-ठाक बताते हो, लेकिन एक बार फिर एंटी करप्शन की टीम ने इन दावों की कलई खोलकर रख दी है।  लेखपाल सौरभ गंगवार की गिरफ्तारी के बाद उसकी भ्रष्टाचारी छवि को लेकर कई विभागीय कर्मचारी ही आपस में चर्चाएं करते दिखाई दिए।  हालांकि  यह 18 दिन में दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले पीलीभीत में कई जिम्मेदार रिश्वत लेते धरे जा चुके हैं।  

अभी 10 जून को ही बीसलपुर में एंटी करप्शन की टीम ने खनन की अनुमति होने के बाद भी ग्रामीण को मिट्टी का उठान करने से रोकने वाले चकबंदी लेखपाल संजीव कुमार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा था। इसी साल मार्च में पावर कॉरपोरेशन के संविदा कर्मचारी रिंकू यादव को भी एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ पकड़ा था।  ये धरपकड़ भी बीसलपुर में की गई थी। आरोपी रिंकू यादव पावर कॉरपोरेशन के बीसलपुर उपकेंद्र में तैनात था।  वह घरेलू कनेक्शन दिलाने के नाम पर एक ग्रामीण से तीन हजार रुपये लेते पकड़ा गया था।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: गोशाला के दोषियों पर कार्रवाई को धरने का ऐलान होते ही सचिव निलंबित...मगर अभी होगा धरना