Kannauj: सीएम के प्रोग्राम में सम्मानित होंगी प्रतिभाएं, यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के मेधावी अंशू व इंटरमीडिएट के अनिकेत शर्मा पहुंचे लखनऊ

कलक्ट्रेट के गांधी सभागार में जिलेभर के 33 मेधावियों का होगा सम्मान

Kannauj: सीएम के प्रोग्राम में सम्मानित होंगी प्रतिभाएं, यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के मेधावी अंशू व इंटरमीडिएट के अनिकेत शर्मा पहुंचे लखनऊ

कन्नौज, अमृत विचार। यूपी बोर्ड से वर्ष 2024 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करने वाले 35 मेधावियों का शनिवार को सम्मान होगा। हाईस्कूल टॉपर अंशू व इंटरमीडिएट के अनिकेत शर्मा सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंच चुके हैं, जबकि अन्य 33 मेधावियों को कलक्ट्रेट सभागार में आमंत्रित किया गया है। 

लखनऊ में जिनको सम्मान मिलना है वह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिर्वा के विद्यार्थी हैं। डीआईओएस डॉ. पूरन सिंह ने बताया कि सभी मेधावियों को एक-एक लाख रुपये व प्रमाण पत्र मिलेगा। टैबलेट भी दिए जाएंगे। तिर्वा इलाके के किसान इंटर कॉलेज, महेंद्र नीलम जनता इंटर कॉलेज, गौतम बुद्ध बालिका इंटर कॉलेज, मालती देवी इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, सौरिख के आदर्श बाल विकास इंटर कॉलेज व रूपपुर खड़िनी के भगवान गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज, तालग्राम का जागृति पब्लिक स्कूल, राधेश्याम इंटर कॉलेज उम्मरपुर, कन्नौज का सुशीला देवी बालिका इंटर कॉलेज व छिबरामऊ का एमडी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को पत्र भेज दिया गया है। इन्हीं विद्यालयों के कुल 35 बच्चों को सम्मान मिलना है। डीआईओएस ने बताया कि शनिवार को सुबह 10 बजे से कलक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम होना है।

यह भी पढ़ें- Kannauj: मनचलों से परेशान किशोरी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, आरोपी छेड़छाड़ के साथ वीडियो वायरल करने की देते थे धमकी