आईपीएस के कार्यक्षेत्र में बदलाव : चार अधिकारियों का हुआ तबादला 

आईपीएस के कार्यक्षेत्र में बदलाव : चार अधिकारियों का हुआ तबादला 

लखनऊ, अमृत विचार। शासन ने शुक्रवार को चार आईपीएस के कार्यक्षेत्र में बदलाव उन्हें अन्य जनपदों की जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें बलरामपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार समेत चार अधिकारियों को नई जगह तैनाती दी है। हालांकि, आईपीएस के कार्यक्षेत्र में बदलाव की अधिसूचना सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी तेजी से वायरल हो रही है। वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि तबादलों की सूची में कई आईपीएस को प्रतीक्षारत रखा गया है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव समाप्त हो जाने बाद शासन के निर्देश पर आईपीएस के कार्यक्षेत्र में लगातार बदलाव किया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व आठ आईपीएस के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गईं। इसी क्रम में शुक्रवार को भी एक अधिसूचना जारी हुई। जिसके तहत बलरामपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, फ़र्रुख़ाबाद पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। वहीं, एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) से आईपीएस बृजेश सिंह को बदायूं जनपद की कप्तानी सौंपी गई गई। जबकि आईपीएस केशव कुमार को प्रतीक्षारत किया है। कयास लगाए जा रहे है कि आईपीएस केशव कुमार को पुलिस मुख्यालय में तैनाती दी जाएगी। इस अधिसूचना के बाद प्रदेश के अन्य जनपदों में भी आईपीएस के तबादलों की आशंका जताई जा रही है। 

ये भी पढ़ें -नैनी जेल में बंदी ने नहीं किया काम तो नंबरदार ने तोड़ दिया हाथ!, मुलाकात के बाद रोती रही मां