शाहजहांपुर: कुल्हाड़ी से प्रहार करके भाई की हत्या, बाइक को लेकर दोनों में हुआ था विवाद

शाहजहांपुर: कुल्हाड़ी से प्रहार करके भाई की हत्या, बाइक को लेकर दोनों में हुआ था विवाद
मृतक का फाइल फोटो

शाहजहांपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दो भाइयों के बीच हुए झगड़े में युवक ने अपने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि रोजा थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव में रहने वाला डब्लू नाम का युवक बृहस्पतिवार को अपने छोटे भाई सोनू (25) की मोटरसाइकिल मांग कर ले गया था और शाम को जब वह वापस लौटा तो बाइक का इंडिकेटर टूटा हुआ था।

उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हो गया हालांकि परिजनों ने किसी तरह मामला शांत करवाया। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब सोनू सो रहा था तभी डब्लू ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि सोनू को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मीणा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी डब्लू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: रुपये के लेनदेन के विवाद में सरेआम फायरिंग, पहुंची पुलिस फोर्स तो आरोपी हो गए फरार