बरेली: भीड़ की वजह से स्पेशल ट्रेनों में भी नहीं मिल रहे कन्फर्म टिकट, लगेंगे अतिरिक्त कोच

बरेली: भीड़ की वजह से स्पेशल ट्रेनों में भी नहीं मिल रहे कन्फर्म टिकट, लगेंगे अतिरिक्त कोच

बरेली, अमृत विचार : गर्मियों की छुट्टियां खत्म हो गई हैं। पहाड़ व अन्य स्थानों पर घूमने गए लोग अब घर लौट रहे हैं। इस वजह से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। स्थिति यह है कि स्पेशल ट्रेनों में भी कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। इस कारण लोगों को तत्काल टिकट के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है। तत्काल कोटा भी सीमित है। इस वजह से चंद लोगों को ही तत्काल टिकट मिल पाता है।

स्पेशल ट्रेनों में 100 तो कई नियमित में वेटिंग 150 तक पहुंच गई है। 28 जून को 05049 छपरा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन में 130 और 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन में 106, 29 जून को 04313 मुजफ्फरपुर-देहरादून स्पेशल ट्रेन में 46, 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन में 19, 30 जून को 04067 दिल्ली स्पेशल ट्रेन में 13 वेटिंग है। ट्रेनों के स्लीपर श्रेणी में आईआरसीटीसी के पोर्टल यह स्थिति गुरुवार शाम तक ऑनलाइन दिख रही थी। एसी श्रेणी कोच में भी लगभग यही हालात थे। वहीं, ब्लॉक के कारण भी दिक्कत हुई है। 05023 गोरखपुर आनंद विहार ट्रेन को 30 जून को रेलवे ने निरस्त कर दिया है।

दो ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
अधिक संख्या में यात्रियों के टिकट कनफर्म हो सकें, इसके लिए रेल प्रशासन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगा रहा है। मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार 19601/19602 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी -उदयपुर सिटी ) में उदयपुर सिटी स्टेशन से छह से 27 जुलाई तक व न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से आठ से 29 जुलाई तक थर्ड एसी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: 48 ग्राम पंचायतों में विकास कार्य शून्य, डीएम ने दिए जांच के आदेश