बाइक ने मारी टक्कर, सड़क पार करते वक्त हुई मौत
By Muskan Dixit
On
रानीबाजार/अयोध्या, अमृत विचार: पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के अयोध्या-रायबरेली रोड पर रानीबाजार में शनिवार की रात बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। राम अजोर यादव पुत्र जयपाल यादव निवासी अमौना मजरे सूबेदार का पुरवा सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे उनके सर पर गंभीर चोट आई। परिजन पहले जिला अस्पताल ले गए उसके बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रविवार सुबह उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी रतन कुमार शर्मा ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ेः युवती का वीडियो वायरल कर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, आरोपी हिरासत में.., जानें मामला