बरेली: एक और ब्लॉक झेलिए, आज से 4 जुलाई के बीच 16 ट्रेनें निरस्त

बरेली: एक और ब्लॉक झेलिए, आज से 4 जुलाई के बीच 16 ट्रेनें निरस्त

बरेली, अमृत विचार: रेलवे की ओर से एक के बाद एक ब्लॉक की घोषणा से जुलाई में भी यात्रियों का सफर थका देने वाला होगा। तीसरी लाइन निर्माण के लिए गोंडा कचहरी-मैजापुर-करनैलगंज स्टेशनों पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने हैं। इसकी वजह से शुक्रवार से चार जुलाई के बीच अलग-अलग तिथियों में बरेली जंक्शन से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को निरस्त किया गया है, जबकि 12 ट्रेनें डायवर्ट और रिशेड्यूल की गई हैं। इस दौरान कुल 28 ट्रेनें प्रभावित होंगी।

14618 जनसेवा एक्सप्रेस एक से चार जुलाई, 14617 जनसेवा एक्सप्रेस दो से पांच जुलाई, 22424 जनसाधारण एक्सप्रेस 30 जून, 22423 जनसाधारण एक्सप्रेस एक जुलाई को, 15211 जननायक एक्सप्रेस एक से चार जुलाई, 15212 जननायक एक्सप्रेस दो से पांच जुलाई, 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार स्पेशल तीस जून को, 05024 आनंद विहार-गोरखपुर स्पेशल एक जुलाई को, 

04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन 28 जून और दो जुलाई को, 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 28 जून और दो जुलाई को, 04310 देहरादून-गोरखपुर विशेष स्पेशल ट्रेन दो जुलाई को, 04309 गोरखपुर-देहरादून स्पेशल ट्रेन तीन जुलाई को, 04680 गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन 28 जून को, 04679 कटरा स्पेशल ट्रेन एक जुलाई को, 05055 लालकुआं-वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन एक जुलाई को, 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं स्पेशल ट्रेन दो जुलाई को निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों का बदला रास्ता
28 से चार जुलाई के बीच अलग अलग तिथियों में 15212 जननायक एक्सप्रेस, 04003 स्पेशल ट्रेन, 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस, 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस, 05310 आनंद विहार-मऊ स्पेशल ट्रेन, 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस, 12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस, 05049 छपरा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इसके अलावा 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस 165 मिनट और 15652 अमरनाथ एक्सप्रेस 75 मिनट रिशेड्यूल की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: भरभरा कर गिरी पूर्व प्रधान के मकान की दीवार, पत्नी और चचेरे भाई की मौत