बदायूं: कई मुकदमे...पैरवी के लिए कहां से आए पैसा, करने लगे वाहन चोरी...पुलिस के चढ़े हत्थे

बदायूं: कई मुकदमे...पैरवी के लिए कहां से आए पैसा, करने लगे वाहन चोरी...पुलिस के चढ़े हत्थे

बदायूं, अमृत विचार: सदर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों को तीन बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक नाजायज चाकू बरामद किया है। आरोपियों ने बताया कि उनपर कई मुकदमे चल रहे हैं। वह चोरी की बाइकें बेचकर मुकदमों का खर्च करते हैं। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। उन्होंने एक बाइक 22 जून को जिला महिला अस्पताल से चोरी की थी।

कोतवाली सदर के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह गुरुवार को छोटे सरकार स्थित कादरी गेट तिराहे के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। बाइक से गुजर रहे दो युवकों को रोककर पूछताछ की। एक ने अपना नाम शहर के मोहल्ला नई सराय निवासी रानू उर्फ उस्ताद पुत्र रहीश और मोहल्ला कबूलपुरा निवासी आसिफ उर्फ गौलचिया पुत्र शमशाद बताया। 

दोनों के पास से तमंचा, कारतूस व नाजायज चाकू मिला। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह बाइक उन्होंने जिला महिला अस्पताल से 22 जून को चोरी की थी। बाइक थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव कटिन्ना बरचऊ निवासी रविंद्र नाथ वर्मा पुत्र सियाराम वर्मा की थी। उन्होंने बाइक चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। आरोपियों ने बताया कि उनपर कई मुकदमे चल रहे हैं। जिसका खर्च वह चोरी की बाइकें बेचकर करते हैं। 

पकड़ी गई बाइक भी उन्होंने चोरी की थी। वह छिपाने के लिए जा रहे थे। वह चोरी करने के बाद बाइकें छिपा देते थे। सुबह चार बजे पुलिस के ड्यूटी करके वापस आने के बाद वह बाइकें निकालकर ले जाते थे। उनके पास दो अन्य चोरी की बाइकें भी उनके पास हैं। जो कब्रिस्तान जाने वाले मार्ग किनारे झाड़ी में छिपाकर रखी हैं। 

पुलिस ने वह दोनों बाइकें भी बरामद की। आरोपी रानू उर्फ उस्ताद पर पहले से चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर, जुआ, एनडीपीएस, गुंडा एक्ट, समेत 33 मुकदमे और आसिफ पर मारपीट, धमकाने, आर्म्स एक्ट, लूट या डकैती का प्रयास करने, आबकारी अधिनियम, चोरी आदि 13 मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें- बदायूं: पुरानों का अता पता नहीं, नए पौधे लगाने की चल रही तैयारी