बहराइच : योग और पर्यावरण को बढ़ावा देने वाले शिक्षकों का हुआ सम्मान 

किसान डिग्री कॉलेज में सम्मानित हुए शिक्षक और प्रशिक्षक

बहराइच : योग और पर्यावरण को बढ़ावा देने वाले शिक्षकों का हुआ सम्मान 

बहराइच, अमृत विचार। शहर के किसान डिग्री कॉलेज में बृहस्पतिवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें योग को बढ़ावा देने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ प्रशिक्षकों का सम्मान हुआ। 

योग को बढ़ावा देने के लिए सरकारी शिक्षकों के साथ संस्थाओं के लोग भी सहयोग कर रहे हैं। जिससे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक योग को बढ़ावा मिल रहा है। इसको लेकर बृहस्पतिवार को किसान डिग्री कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।

मुख्य अतिथि किसान डिग्री कॉलेज के सचिव मेजर डॉक्टर एसपी सिंह रहे। शास्वत फाउंडेशन अहमदाबाद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बालिका बिहान विद्यालय की वार्डन प्रिया प्रसाद, टेक योग सत्यम के निदेशक डॉक्टर सत्यम सिंह, शिवम द्विवेदी शारीरिक प्रमुख योग प्रशिक्षक मनीराम वर्मा, डायरेक्टर इंदु, योग प्रशिक्षक दीप नारायन पाल, शिवांगी श्रीवास्तव, डॉक्टर तौफीक, पल्लवी वर्मा, निर्मला सिंह, उर्मिला, प्रीति सिंह, रेखा श्रीवास्तव समेत अन्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र किसान डिग्री कॉलेज के अजय त्रिपाठी, प्रोफेसर सविता वर्मा, सत्यभूषण सिंह धरम वीर सिंह ने प्रदान किया।

यह भी पढ़ें:-सपा सांसद ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर कहा- संसद से सेंगोल हटाकर लगाएं संविधान की कॉपी