लखीमपुर-खीरी: नायब तहसीलदार की पिटाई के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

लखीमपुर-खीरी: नायब तहसीलदार की पिटाई के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना खमरिया पुलिस ने गांव बेलवा मोती में नायब तहसीलदार धौरहरा समेत तीन कर्मचारियों की पिटाई मामले में नामज आरोपी और उसके पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। 

सोमवार को धौरहरा तहसील के नायब तहसीलदार शशांत शेखर संग्रह अमीन पंकज कुमार वर्मा और होमगार्ड रूप कुमार शुक्ला के साथ बकाया वसूलने थाना खमरिया के गांव बेलवा मोती गए थे, जहां अमीन से बकायेदार बृजकिशोर से बकाया 50,193 जमा करने को लेकर विवाद हो गया था। बृजकिशोर ने अपने 08-10 साथियों के साथ मिलकर टीम पर हमला बोल दिया और जमकर पिटाई कर रुपये छीन लिए थे। 

हमलावरों की पिटाई से होमगार्ड रुप कुमार शुक्ला को बेहोश हो गया था। नायब तहसीलदार समेत तीनों कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। थाना खमरिया पुलिस ने संग्रह अमीन की तहरीर पर बृजकिशोर को नामजद कर 08-10 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।

पुलिस ने बुधवार को आरोपी बृजकिशोर और उसके पुत्र नरेंद्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए 250  रुपये भी बरामद होने का दावा किया है। गिरफ्तार पिता-पुत्र का पुलिस ने चालान भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे मासूम भाइयों की मौत, दो झुलसे