लखीमपुर खीरी: कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े परिजन, बैरागर चौराहा पर शव रखकर लगाया जाम

बिजली विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग कर रहे परिजन

लखीमपुर खीरी: कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े परिजन, बैरागर चौराहा पर शव रखकर लगाया जाम

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। रास्ते में टूटे पड़े करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से रविवार को थाना खीरी के गांव मस्जिदपुरवा में पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। सोमवार की सुबह परिवार वालों ने ग्रामीणों के साथ शव लखीमपुर-लहरपुर मार्ग पर स्थित बैरागर चौराहा पर रख दिया और जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे। परिजन लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने और मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े हैं। पुलिस परिवार वालों को समझाने की कोशिश कर रही है।

बतादें कि मस्जिद पुरवा गांव निवासी रामस्वरूप के घर की केबिल रास्ते पर टूटी पड़ी थी। इसकी सूचना बिजली विभाग के अफसरों को भी दी गई, लेकिन कोई कर्मचारी ठीक करने नहीं आया। रविवार की दोपहर बाद गांव के ही कमल किशोर का पांच साल का बेटा किसी काम से जा रहा था। वह करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया था। सोमवार को परिवार वाले तमाम ग्रामीणों के साथ शव लेकर लखीमपुर-लहरपुर मार्ग पर पहुंचे। बैरागर चौराहा पर शव रखकर जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बच्चे की जान बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से गई है। आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए और मृतक के परिवारीजनों को मुआवजा दिया जाए। जाम लगने से मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची थाना खीरी पुलिस परिवार वालों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने की कोशिश कर रही है।