लखीमपुर खीरी: कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े परिजन, बैरागर चौराहा पर शव रखकर लगाया जाम

बिजली विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग कर रहे परिजन

लखीमपुर खीरी: कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े परिजन, बैरागर चौराहा पर शव रखकर लगाया जाम

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। रास्ते में टूटे पड़े करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से रविवार को थाना खीरी के गांव मस्जिदपुरवा में पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। सोमवार की सुबह परिवार वालों ने ग्रामीणों के साथ शव लखीमपुर-लहरपुर मार्ग पर स्थित बैरागर चौराहा पर रख दिया और जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे। परिजन लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने और मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े हैं। पुलिस परिवार वालों को समझाने की कोशिश कर रही है।

बतादें कि मस्जिद पुरवा गांव निवासी रामस्वरूप के घर की केबिल रास्ते पर टूटी पड़ी थी। इसकी सूचना बिजली विभाग के अफसरों को भी दी गई, लेकिन कोई कर्मचारी ठीक करने नहीं आया। रविवार की दोपहर बाद गांव के ही कमल किशोर का पांच साल का बेटा किसी काम से जा रहा था। वह करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया था। सोमवार को परिवार वाले तमाम ग्रामीणों के साथ शव लेकर लखीमपुर-लहरपुर मार्ग पर पहुंचे। बैरागर चौराहा पर शव रखकर जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बच्चे की जान बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से गई है। आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए और मृतक के परिवारीजनों को मुआवजा दिया जाए। जाम लगने से मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची थाना खीरी पुलिस परिवार वालों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने की कोशिश कर रही है।

ताजा समाचार

Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय