बरेली: आकाशीय बिजली गिरते ही जमीन में धंस गया किसान, मौत

बरेली: आकाशीय बिजली गिरते ही जमीन में धंस गया किसान, मौत

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। खेत में धान की बेड़ लगा रहे किसान पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे वह जमीन में धंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब उसके बेटे ने पिता के शव को देखा तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें, थाना फरीदपुर क्षेत्र के रायपुर हंस के रहने वाले 55 वर्षीय लेखराज पुत्र छेद लाल मंगलवार को अपने खेत में धान की बेड़ लग रहे थे। उसके साथ उनका सबसे छोटा बेटा सुनील भी था। सुनील घर पर खाना खाने चला गया। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गया और जमीन में धंस गया। खाना खाकर जब उनका बेटा सुनील वापस लौटा तो उसने देखा उसके पिता का शव जमीन में धंसा हुआ है। 

पिता के शव को देखकर उसकी चीख निकल गई। जैसे ही इसका पता परिवार को चला तो कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने पीछे परिवार में तीन बेटे दो बेटियां छोड़ गया है। 

यह भी पढ़ें- बरेली: नवागत ADG रमित शर्मा ने संभाला जोन का चार्ज, कहा- कानून से खिलवाड़ करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा

ताजा समाचार

प्रतापगढ़: पशुशेड निर्माण घोटाले में कमिश्नर ने मांगा जवाब, जिम्मेदार मौन
Kanpur News: धर्मांतरण के मामले में दो आरोपियों पर चार्जशीट...110 लोगों को बस में भरकर ले जा रहे थे
Kanpur: साहब! विधायक का PRO मेरी जमीन कब्जा रहा...90 वर्षीय बुजुर्ग ने एसीपी से की शिकायत, बोले- अपराधी और दरोगा भी शामिल
Amarnath Yatra में मौसम बना रोड़ा...भारी बारिश के चलते अस्थायी रूप से यात्रा स्थगित 
मुरादाबाद : कांग्रेसियों ने भाजपाइयों के खिलाफ किया प्रदर्शन, कहा- दोषियों की गिरफ्तारी हो
Kanpur Weather Today: पांच दिन बारिश की संभावना, उमस बनी मुसीबत...बारिश के चलते तापमान सामान्य से नीचे चल रहा