अयोध्या के स्कूली बच्चों और प्रधानाध्यापिका का डांस वीडियो वायरल, छात्रों को कराई ये एक्टिविटी
.jpg)
अयोध्या, अमृत विचार। मिल्कीपुर के प्राथमिक विद्यालय कर्मडांडा में बच्चों ने बारिश पर खूबसूरत ढंग से डांस कर बहुत सी बातें सीखीं। "भुट्टा खाने का हो रहा था मन..." के गीत पर बच्चों संग शिक्षक भी डांस में शामिल रहे। शनिवार को सुबह हुए इस डांस का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें प्रधानाध्यापिका बच्चों को डांस कराते दिख रहीं हैं।
प्राथमिक विद्यालय कर्मडंडा शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर में शनिवार को प्रातः 8 बजे प्रार्थना सभा के दौरान प्रार्थना और राष्ट्रगान के बाद बच्चों को बारिश पर गतिविधि कराई गई। जिसमें बच्चों को बारिश की थीम पर डांस कराया गया। शासन के आदेश अनुसार प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को ज्यादा से ज्यादा गतिविधियां करनी है जिससे बच्चों की उपस्थिति में बढ़ोतरी हो और बच्चे निरंतर विद्यालय आएं। प्रार्थना, राष्ट्रगान, विचार, प्रेरक, प्रसंग, कहानी, कविता, सामान्य ज्ञान महापुरुषों के जानकारी जैसी कई गतिविधियां प्रतिदिन प्रार्थना सभा में कराई जा रहीं हैं। इसके अलावा 10 मिनट का योग भी इसमें शामिल है।
इसी को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन विद्यालय में कोई ना कोई गतिविधि कराई जाती है। प्रधानाध्यापिका निवेदिता उपाध्याय ने बताया कि शनिवार को बारिश के ऊपर यह नृत्य कराया गया। इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों के अंदर सृजनात्मक एवं कलात्मक वृद्धि होती है और साथ ही साथ उनकी उपस्थिति में भी बहुत सुधार होता है।
'भुट्टा खाने का हो रहा था मन '
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 6, 2024
अयोध्या : प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने किया बारिश पर डांस
शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के प्राथमिक विद्यालय कर्मडांडा में बच्चों ने बारिश पर खूबसूरत ढंग से डांस कर लोगों को लुभाया
इस डांस का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें प्रधानाध्यापिका… pic.twitter.com/bypECrZq8z