Kanpur News: धर्मांतरण के मामले में दो आरोपियों पर चार्जशीट...110 लोगों को बस में भरकर ले जा रहे थे

31 मार्च को गंगा बैराज पर पकड़े गए थे बस में सवार लोग

Kanpur News: धर्मांतरण के मामले में दो आरोपियों पर चार्जशीट...110 लोगों को बस में भरकर ले जा रहे थे

कानपुर, अमृत विचार। नवाबगंज थानाक्षेत्र में 110 लोगों को बस से धर्मांतरण के लिए उन्नाव ले जाने के प्रयास में नवाबगंज पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। 31 मार्च को आरोपी बस से लोगों को धर्मांतरण के लिए ले जा रहे थे तभी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी थी। नवाबगंज थाना फोर्स ने आरोपियों की घेराबंद करके हिरासत में ले लिया था। इसके बाद दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। 

31 मार्च 2024 को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना दी थी कि बस से 110 लोगों को धर्मांतरण के लिये उन्नाव ले जाया जा रहा है। नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा ने बेरीकेडिंग कर गंगा बैराज पर उन्नाव की ओर जा रही बस को घेराबंदी करके रोका और उसमें सवार लोगों से पूछताछ की। बस पर सवार कुछ लोगों ने दो युवकों पर धर्मांतरण करने पर रुपये, नौकरी आदि का लालच देने का आरोप लगाया था। 

बस पर सवार अरमापुर निवासी संजय की तहरीर पर पुलिस ने आवास विकास कल्याणपुर निवासी साइमन विलियम और कोहना निवासी मैनुअल मोरिस के खिलाफ धर्मांतरण संबंधी आरोप में रिपोर्ट दर्ज की थी। इस मामले में एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। 

चार्जशीट में 6 गवाहों के आधार पर आरोपियों को धर्मांतरण का दोषी पाया गया है। नामजद आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं। सामने आया है कि घुमाने-फिराने का झांसा देकर लोगों को चलने को तैयार किया गया था। रास्ते में उन्हें धर्मांतरण के लिए उकसाया गया। गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपियों को धर्मांतरण का दोषी पाया गया है। दोनों के खिलाफ चार्जशीट को कोर्ट में दाखिल किया गया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: साहब! विधायक का PRO मेरी जमीन कब्जा रहा...90 वर्षीय बुजुर्ग ने एसीपी से की शिकायत, बोले- अपराधी और दरोगा भी शामिल