Unnao News: शुद्ध पेयजल के लिए महीनों करना होगा इंतजार...लोग दूसरे गांवों से पानी लाने को मजबूर
परियर गांव में तीन माह से नहीं हो रही पेयजल की आपूर्ति

उन्नाव, अमृत विचार। विकासखंड सिकंदरपुर सरोसी के परियर गांव में बीते तीन माह से पेयजल आपूर्ति ठप है। ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारी व डीएम को प्रार्थनापत्र देकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
इस संबंध में एक्सईएन अजीत सिंह ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन हर घर जल के फेज-4 के कलस्टर ए के अंतर्गत प्रस्तावित ओएचटी जोन के तहत 26 जनवरी 2025 के बाद पेयजल आपूर्ति चालू की जाएगी।
परियर गांव के अधिकांश भूभाग का जल इतना खारा है कि जानवर भी इसे नहीं पीते हैं। गांव में एक मात्र पेयजल का साधन पानी की टंकी है। जो जरूरत को देखते हुए 1991 में 40 एलपीसीडी दर से बनी थी। जिसका डिजाइन वर्तमान समय में पूर्ण हो चुका है। जिससे अभी तक पानी की सप्लाई हो रही थी। कुछ माह पहले हर घर जल योजना के तहत नई पाइप लाइन डालने से पुरानी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।
जिससे अब गावों के लोग मजबूरन पीने का पानी गांव से एक किमी दूर या दूसरे गांव से साइकिल, बाइक, टैंपो आदि साधनों से लाने को मजबूर हैं। दिलीप, अरुण, गोपाल, प्रयांशु, अलोक, बबलू, शिबू, दिनेश, अभय आदि ने बताया कि मुख्यमंत्री का आदेश है कि प्रदेश में कहीं भी पेयजल की समस्या न होने पाए। लेकिन इस आदेश पर जिले के अधिकारी गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं।