CUET UG Result 2024: जल्द जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

CUET UG Result 2024: जल्द जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

लखनऊ, अमृत विचार: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी 2024 का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी की एनटीए के ऑफिशियल साइट की इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार रिजल्ट को 30 जून तक जारी करने की कोशिश की जा रही है। वहीं जल्द ही सीयूइटी 2024 आंसर-की अपनी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जारी कर सकता है। 

इस साल जिन भी स्टूडेंट्स ने सीयूइटी का एग्जाम दिया है, वे उम्मीदवार सीधे https://exams.nta.ac.in/ की लिंक के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट से पहले प्रश्नों को चैलेंज करने के लिए NTA एक विंडो ओपेन करेगा. जिसमें विषय विशेषज्ञ उन सभी आपत्तियों की समीक्षा करेंगे और फाइनल आंसर-की तैयार करेंगे। इसके बाद ही फाइनल आंसर-की और रिजल्ट घोषित किया जाएगा। 

केंद्रीय और अन्य संस्थानों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई 2024 को आयोजित की गई थी. यह पहली बार था जब परीक्षा हाइब्रिड मोड में हुई थी. सीयूइटी द्वारा जारी रिलजल्ट को चेक करने के लिए कुछ स्टेप को फॉलों करें।
-NTA की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in को ओपन करें
-जहां CUET UG Result 2024 लिखा हो, उस लिंक पर क्लिक करें
-एप्लीकेशन नंबर और जरूरी विवरण दर्ज करें
-इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा

यह भी पढ़ेः RTE: एडमिशन न देने के लिए स्कूल बनाते हैं कई बहाने