Exclusive: कानपुर में बनेगा डॉग पार्क; उछल-कूद वाले झूले व पॉथ वे के साथ मौजूद रहेंगी ये सुविधाएं, देखकर झूम उठेंगे श्वान प्रेमी

Exclusive: कानपुर में बनेगा डॉग पार्क; उछल-कूद वाले झूले व पॉथ वे के साथ मौजूद रहेंगी ये सुविधाएं, देखकर झूम उठेंगे श्वान प्रेमी

कानपुर, अमृत विचार। शहर में डॉग प्रेमियों के लिये बेंगलुरु जैसा डॉग पार्क विकसित होगा। इसमें डॉग्स के खेलने से लेकर उछल-कूद वाले झूले और पॉथ वे बनाया जाएगा। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने इस कार्य को पूरा करने के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उद्यान अधिकारी एवं नवोदय फाउंडेशन के प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी है। उद्यान अधिकारी डॉ. वीके सिंह को पार्क के चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है। 
  
नगर आयुक्त ने नगर निगम अधिकारियों को शहर में एक पार्क डॉग थीम के अनुसार विकसित करने का निर्देशित किया है। डॉग पार्क में पालतू डॉग्स खेलकूद कर सकेंगे। पार्क में डॉग के लिये प्ले ग्राउंड, वाकिंग पाथ, सेल्फी कार्नर, कैफेटेरिया, मनोरंजन व ट्रेनिंग के लिए स्टाफ की सुविधा उपलब्ध होगी। डॉ. वीके सिंह ने बताया कि पार्क का उद्देश्य श्वान प्रेमियों को ऐसा स्थान उपलब्ध कराना है, जहां डॉग्स से सम्बन्धित सभी प्रकार की सुविधाएं एक ही जगह मिल सकें। इस योजना को जल्द मूर्त रूप देने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

डेढ़ लाख कुत्तों में सिर्फ 42 हजार का बंध्याकरण     

शहर में आवारा के साथ ही पालतू कुत्ते आए दिन किसी ना किसी को अपना शिकार बनाते रहते हैं। कई बार तो खूंखार कुत्ते मालिक पर ही हमला कर देते हैं। गली, सड़क, सरकारी दफ्तर, पार्क अपार्टमेंट स्कूल के बाहर कुत्तों का झुंड नजर आ जाता है। पाश इलाके भी कुत्तों के आतंक से दूर नहीं है।

तिलक नगर आर्य नगर, स्वरूप नगर, दर्शनपुरवा, रामबाग, मरियमपुर, रामकृष्ण नगर, गांधी नगर, जवाहर नगर, ईदगाह, परेड चौराहा, परमट, फेथफुलगंज, छपेड़ा पुलिया, नमक फैक्ट्री चौराहा क्षेत्र में कुत्तों का आतंक है। नगर निगम अभी तक शहर के डेढ़ लाख कुत्तों में 42 हजार कुत्तों का बंध्याकरण ही कर पाया है।

फूलबाग के बाद किशनपुर में बन रहा है एनीमल बर्थ कन्ट्रोल सेंटर

मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके निरंजन ने बताया कि फूलबाग में एनीमल बर्थ कन्ट्रोल सेंटर स्थापित कर 2 गाड़ियों के माध्यम से विभिन्न स्थानों से प्रतिदिन 40 आवारा निराश्रित कुत्तों को पकड़कर बांध्याकरण का काम किया जा रहा है, जिन्हें कुछ दिनों के पश्चात दोबारा पकड़े हुए स्थान पर छोड़ा जाता है। अब तक  42,000 कुत्तो का बंध्याकरण किया जा चुका है। क्षमता में वृद्वि किये जाने के लिये एक अन्य एनीमल बर्थ कन्ट्रोल सेंटर का निर्माण किशनपुर में किया जा रहा है, जो अक्टूबर के अन्त तक संचालित हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Kanpur News: बिना टायर के रिम पर दौड़ाया ट्रैक्टर, गाड़ी हुई बेकाबू, बुलेट सवार को मारी टक्कर, मौत

 

ताजा समाचार

Kannauj: देवी पंडाल में चोरी से जलती मिली बिजली...गुस्साए भाजपा नगर अध्यक्ष, एक्सईएन से कही यह बात...
उत्साहपूर्वक 255 महादानियों ने किया रक्तदान : प्रदेश की चार ब्लड बैंक की टीमों ने किया प्रतिभाग
हल्द्वानी: दुग्ध संघ में काम करने वाला मुकेश बोरा का एक और मददगार फंसा
बहराइच के 315 बच्चों ने रचा इतिहास, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बनें गोल्ड मेडिलिस्ट, गौरव को मिला 10000 का नगद पुरस्कार
हल्द्वानी: लगता है पुलिस ही मामला... जब चरस थी तब तस्कर नहीं, तस्कर मिली तो चरस गायब
Kannauj: खेत में मिला लापता युवक का शव; पिता ने दो लोगों पर जताया हत्या करने का शक, शव उठाने से रोका