लखीमपुर खीरी:फर्जी सीबीआई अफसर बनकर करोड़ों की ठगी, युवक को मध्य प्रदेश पुलिस ले गई...

सदर कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी से किया इन्कार

लखीमपुर खीरी:फर्जी सीबीआई अफसर बनकर करोड़ों की ठगी, युवक को मध्य प्रदेश पुलिस ले गई...

लखीमपुर खीरी,अमृत विचार। मध्य  प्रदेश पुलिस ने शहर के मोहल्ला शास्त्रीनगर में छापा मारा। पुलिस टीम एक युवक को पकड़कर अपने साथ ले गई है। बताते हैं कि युवक ने फर्जी सीबीआई अफसर बनकर ठगी की है। बताते हैं कि पुलिस ने उसके पास से एक करोड़ रुपये नकदी भी बरामद की है।
 
चार दिनों से मध्य प्रदेश पुलिस खीरी में डेरा डाले हुए थी। स्थानीय पुलिस के साथ टीम मोहल्ला शास्त्रीनगर पहुंची और घर पर छापा मारकर एक युवक को दबोच लिया। पुलिस उसे कोतवाली सदर लाई और पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई  है। बताते हैं कि गिरफ्तार किए गए युवक ने सीबीआई अफसर बनकर साइबर के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी की है। वह इसी मामले में फरार था। सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस ने छापे के दौरान आरोपी के पास से एक करोड़ की नकदी भी बरामद की है।

पुलिस को नहीं जानकारी

प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि टीम के आने की सूचना थी। पुलिस किसी युवक को किस आरोप में रकड़कर अपने साथ ले गई है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। दूसरी तरफ मध्य प्रदेश पुलिस की कार्रवाई से शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं।