राजकीय पॉलिटेक्निक का सांसद ने किया भूमि पूजन : न्यायालय से स्थगन आदेश पारित हो जाने से रुका था कॉलेज निर्माण

राजकीय पॉलिटेक्निक का सांसद ने किया भूमि पूजन : न्यायालय से स्थगन आदेश पारित हो जाने से रुका था कॉलेज निर्माण

अयोध्या, अमृत विचार : मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित अमानीगंज बाजार के पास निर्माणाधीन राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पर स्थगन आदेश समाप्त हो जाने के बाद सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार को कॉलेज का विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया। 

2014 में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने अमानीगंज बाजार के निकट महात्मा गांधी चौराहे पर राजकीय पॉलिटेक्निक का शिलान्यास किया था। लेकिन कुछ लोगों के द्वारा न्यायालय से स्थगनादेश लाने के बाद कॉलेज का निर्माण बंद हो गया था। भूमि पूजन के दौरान सांसद ने कहा कि भाजपा नेताओं की इच्छा है कि मिल्कीपुर में कोई विकास न हो।

भाजपा हमेशा विकास की विरोधी रही है। हमेशा धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करती है। उन्होंने कहा उपचुनाव में मिल्कीपुर की जनता भाजपा की जमानत जब्त कर देगी और समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी। कार्यक्रम में सपा नेता अनूप सिंह, छोटे लाल यादव, रामजी पाल, विकास कुमार, आजाद सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।