शाहजहांपुर:चोरों की तलाश में रात भर ग्रामीणों ने की पहरेदारी

पुलिस ने भी गांव पहुंचकर की कांबिंग,नहीं मिली कामयाबी

शाहजहांपुर:चोरों की तलाश में रात भर ग्रामीणों ने की पहरेदारी

बंडा,अमृत विचार। चोरों की आशंका में पूरी रात लोग जागकर हो-हल्ला करते रहे, साथ ही फायरिंग भी की लेकिन चोरों का सुराग नहीं लगा सका। रात में ही पुलिस भी गांव पहुंची और चोरों की तलाश में कांबिंग की लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
शनिवार रात गांव कुंवरपुर रत्ती में गांव के उत्तर साइड में कुछ संदिग्ध लोग देखे गए। इस पर गांव के लोगों ने चोर समझ कर हल्ला बोलना शुरू कर दिया। काफी देर तक शोर शराबा होता रहा। यहां तक गांव के लोगों ने फायर भी करना शुरू कर दिया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा। गांव के लोग चोरों से भयभीत होकर सारी रात जागते रहे। वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी सोनी शुक्ला ने बताया कि पुलिस काफी देर तक चोरों की तलाश की करती रही लेकिन चोरों का कुछ पता नहीं लग सका।