Kannauj: देवी पंडाल में चोरी से जलती मिली बिजली...गुस्साए भाजपा नगर अध्यक्ष, एक्सईएन से कही यह बात...

Kannauj: देवी पंडाल में चोरी से जलती मिली बिजली...गुस्साए भाजपा नगर अध्यक्ष, एक्सईएन से कही यह बात...

कन्नौज, अमृत विचार। एक्सईएन बिजली से भाजपा नेता ने अभद्रता करते हुए चैलेंज कर दिया। इसका वीडियो बना कर किसी ने वायरल कर दिया। देवी पंडाल में चोरी से बिजली जलने के मामले की पैरवी करने भाजपा नगर अध्यक्ष पहुंचे थे। अब इस मामले में एक्सईएन जिला स्तरीय पदाधिकारियों व मंत्री से बात कर समस्या रखेंगे। 

शासन के निर्देश पर अधिशाषी अभियंता विद्युत मगन सिंह शहर में लगे मां दुर्गा के पंडालों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान पंडाल में चोरी की बिजली से जगमग मिला था। इस पर एक्सईएन ने जांच की और कनेक्शन लेने की बात कहने के बाद चले आये। इसके बाद एक्सईएन अपने कार्यालय में बैठे थे। 

इसी दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष सिवेंद्र कुछ कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गये। उन्होंने एक्सईएन से बात की। इस पर उन्होंने शासन से आये पत्र का हवाला देते हुए बताया कि निर्देश हैं कि जिले में जो भी देवी पंडाल लगाये जाये उन में बिजली कनेक्शन देने में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाये। 

साथ ही बिजली अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच कर ले कि किसी तरह की दुर्घटना न हो। बातचीत चल रही थी कि नगर अध्यक्ष कन्नौज भड़क गये और बोले कि वह कार्रवाई करें वह देख लेंगे। तेज आवाज में तूतू मैंमैं होते देख कुछ कार्यालय के बाबू भी एक्सईएन कार्यालय के अंदर पहुंचे गये। 

उन्होंने नगर अध्यक्ष को समझाया। किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस मामले में एक्सईएन मगन सिंह का कहना है कि वह इस संबंध में भाजपा के उच्च नेताओं से बात कर समस्या से अवगत करायेंगे।

यह भी पढ़ें- Kannauj: खेत में मिला लापता युवक का शव; पिता ने दो लोगों पर जताया हत्या करने का शक, शव उठाने से रोका

 

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत