तीन दिन में सिर्फ एक घंटा आई बिजली, 50 हजार की आबादी गर्मी से परेशान

तीन दिन में सिर्फ एक घंटा आई बिजली, 50 हजार की आबादी गर्मी से परेशान

पूरा बाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। विद्युत उपकेंद्र नारायनपुर फीडर के 40 गांवों में तीन दिन में महज एक घंटे की ही विद्युत आपूर्ति हुई है। इससे तकरीबन 50 हजार लोग गर्मी से बेहाल हैं। विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं। 
      
शनिवार की आधी रात को तेज हवा और पानी के साथ बिजली गायब हो गई। तब से सोमवार तक केवल एक घंटे की सप्लाई हुई है। विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सिर्फ एक जवाब दे रहे हैं। लाइन खराब है। ठीक हो जाने के बाद आपूर्ति बहाल होगी।  गगौली, गंगौली चौराहा, अंजना, भवानीपुर, सूरापुर, चौबेपुर, हरिनरायनपुर, कर्मा, लोहर का पुरवा, केशवपुर, मठिया, डिहवा, सकरी का पुरवा, पुरखेपुर महेशपुर, मोदरा, मोहतशिमपुर, नरायनपुर खनुवावां, देवापुर, रामपुर सरधा, कर्मा चौराहा, शांतीपुर, लक्ष्मीदासपुर, झलियावां, पासी का पुरवा, कोडरी चौराहा,  गजराज का पुरवा, साईं तकिया, अरती,  हनुमत नगर, पलिया रिसाली, दतिया सहित अन्य गांव के 50 हजार लोग गर्मी से परेशान है। 

कछौली के भूपेंद्र पांडे, लकी पांडे, सभाजीत निषाद, मंसाराम निषाद, प्रमोद मौर्या, धर्मपाल निषाद, कोडरी बाजार के योगेंद्र सिंह, पप्पू श्रीवास्तव, कर्मा के लाल बहादुर वर्मा बताते हैं कि पावर हाउस पर अधिकारियों को फोन लगाया गया, लेकिन किसी ने नहीं उठाया। संविदा लाइनमैन राजू यादव ने फोन उठाया तो जवाब दिया कि अकेले हैं। धीरे-धीरे खराबी ठीक कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें -बहराइच DM ने पोस्टमॉर्टम हाउस का किया निरीक्षण, कहा-वैकल्पिक ऊर्जा के लिए लगवाएं सोलर प्लांट